ब्यूरो रिपोर्ट …. पहले अक्सर यह कहा जाता था कि शहर के लोग मानसिक टेंशन (Tension) में रहते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं है अब गांव के लोग भी तनाव की चपेट में आ गए हैं।
गांव में तनाव का मुख्य कारण है कि बेरोजगारी और आर्थिक तंगी लेकिन शहर में टेंशन का कारण है कि खर्चों का बोझ सैलरी की कमी और अच्छी नौकरी या कॉलेज में एडमिशन नहीं मिलना।
टेंशन (Tension) की चपेट में लगभग हर उम्र के लोग टेंशन से दूर रहने का एक ही तरीका- सोचना बंद करें गांव के लोगों में भी बढ़ रही टेंशन
टेंशन (Tension) कह लीजिए या तनाव नाम भले ही अलग हो लेकिन काम एक ही है कि इंसान के दिमाग को पूरी तरह से हिला देना। मानसिक रूप से इंसान को पूरा कमजोर कर देना।
यह भी पढ़ेः chia seeds का ज्यादा इस्तेमाल बन सकता है समस्याओं का कारण, जाने के लिए देखे ये रिपोर्ट…
यह एक ऐसी बीमारी है जो खुद किसी वजह से नहीं होती, इस बीमारी को अपने दिमाग के अंदर लाने वाला भी इंसान है।क्योंकि टेंशन उसी बात की होगी जिस बात की टेंशन ली जाए। इसलिए बहुत ज्यादा सोचने वाले लोग टेंशन में ही रहते हैं।वहीं टेंशन की बीमारी अब शहरों तक ही सीमित नहीं रह गई है, बल्कि गांवों में भी लोगों के दिमाग में तनाव ने अपना घर बना लिया है। इसके कई कारण हो सकते हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख कारण हैं।