ब्यूरो रिपोर्टः यूपी में लगातार बारिश (Rain) होने के बाद अब आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रह सकता है। दरअसल इसकी वजह से प्रदेश की जनता को गर्मी और धूप का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि रात के समय मौसम बदलने से हल्की ठंड होने लगी है। शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में बहुत हद तक रात के समय मौसम बदल चुका है। बता दे कि वहीं मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अगले एक हफ्ते तक प्रदेश में बारिश (Rain) होने की कोई संभावना नहीं है।
Rain की कोई उम्मीरद नहीं
आपको बता दे कि इसी दौरान मौसम साफ रहने से गर्मी बढ़ सकती है। दस अक्टूबर से उत्तर प्रदेश का मौसम पूरी तरह से बदलने जा रहा है। बता दे कि उत्तर प्रदेश के दोनों हिस्सों में इसी अवधि में न ही कहीं बारिश (Rain) होने के आसार है और न ही कहीं बादल गरजने व बिजली गिरने की संभावना है। कुल मिलाकर प्रदेश में गुरुवार को मौसम शुष्क रहने वाला है। इसी तरह 11 और बाहर अक्टूबर को भी पश्चिमी व पूर्वी यूपी में मौसम बिल्कुल साफ रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: शामली में farmers का धरना लगातार जारी, सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी…
और साथ ही 13, 14 और 15 अक्टूबर को भी प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है। दरअसल वहीं बारिश का सिलसिला थमने के बाद प्रदेश के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान भी 34℃ से 35℃ के आसपास ही रिकार्ड किया जा रहा है।न्यूनतम तापमान 23℃ से 25℃ के आसपास दर्ज किया जा रहा है। बता दे कि इसी के साथ ही उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से कहीं भी बारिश (Rain) नहीं रिकार्ड की गई है।