ब्यूरो रिपोर्टः यूपी में फिर से गर्मी का सिलसिला शुरू हो गया है। बता दे कि इस समय दोपहर के समय ठीकठाक धूप होने लगी है। रात में भी गर्मी बढ़ गई है। पिछले महीने प्रदेश में हुई झमाझम बारिश (Rain) के चलते प्रदेश में मौसम सुहाना हो गया था। आए दिन बारिश होने से जहां आम नागरिक को बढ़ी राहत मिली थी वहीं मौसम भी ठंडा होने लगा था। मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि आने वाले दिनों में मौसम पूरी तरह साफ रहने वाला है।
Rain , फिर कुछ दिनों साफ रहेगा मौसम
हालांकि बुधवार को पूर्वी यूपी में हल्की बारिश (Rain) हो सकती है। नौ अक्टूबर को पूर्वी यूपी में बारिश होने के आसार जताए गए है। बता दे कि इस दौरान कहीं-कहीं पर ही गरज चमक के साथ बारिश (Rain) और बौछारें पड़ने की संभावना है। पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहने के आसार हैं। मौसम विभाग की माने तो बुधवार को प्रदेश में कहीं भी तेज बारिश नहीं होने वाली है। ना ही उत्तर प्रदेश के किसी भी हिस्से में बादल गरजने व बिजली गिरने की चेतावनी नहीं जारी की गई है।
वहीं 10, 11, 12 और 13 अक्टूबर को प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी हिस्से में मौसम पूरी तरह से साफ रहने वाला है। कही भी किसी तरह का अलर्ट नहीं जारी है। बता दे कि वहीं मौसम वैज्ञानिक ने बताया है कि बुधवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश होने की उम्मीद है। दरअसल इसी अवधि में सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर और बलिया में बारिश (Rain) हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Sanjeev Balyan के पिताजी घर से हुए गायब , मीरापुर पुलिस ने की छानबीन…
दरअसल इसी के ही साथ महराजगंज, संतकबीर नगर, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर और श्रावस्ती में भी हल्की बारिश होने के आसार जताए गए हैं। उधर बीते मंगलवार को भी मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में कही भी बारिश (Rain) दर्ज नहीं की गई है।