ब्यूरो रिपोर्ट…. उम्र बढ़ने के साथ-साथ स्किन पर एजिंग साइन दिखायी देने लगते हैं। स्किन पर डार्क स्पॉट्स और ड्राई स्किन के अलावा झुर्रियां भी दिखायी देने लगती हैं। वहीं, आंखों के आसपास डार्क सर्कल्स और झुर्रियां भी उम्र बढ़ने के साथ बढ़ सकती है।
Eyes के नीचे दिख रही हैं झुर्रियां तो ट्राई करें ये 5 घरेलू उपाय
जैसा कि आंखों के नीचे की त्वचा अधिक सेंसिटिव और नाजुक होती है ऐसे में स्किन में होनेवाले बदलावों से इस हिस्से में कुछ समस्याएं भी तेजी से बढ़ सकती हैं। इन झुर्रियों की वजह से स्किन पुरानी और आंखें डल दिखायी देती हैं। आंखों को स्वस्थ और अंडर आई स्किन को हेल्दी और यंग रखने के लिए इन नेचुरल रेमेडीज की मदद ले सकते हैं आप।
खीरे का पेस्ट
रोजाना अपनी आंखों (Eyes) पर खीरे के टुकड़े रखें और आंखों के नीचे की स्किन पर खीरे का पेस्ट लगाएं। इससे स्किन को हाइड्रेटेड रखने में मदद होगी। खीरे में मौजूद पानी और हेल्दी फैट्स स्किन को सॉफ्ट, क्लीन और यंग रखते हैं।
नारियल के तेल से मसाज
आंखों (Eyes) के नीचे की स्किन पर नारियल के तेल से मालिश करने से भी डार्क स्पॉट्स और रिंकल्स कम होती हैं। आप चेहरा धोने के बाद और रात में सोने से पहले आंखों के नीचे की स्किन पर नारियल के तेल से मालिश कर सकते हैं।
गुलाब जल
स्किन के लिए एक नेचुरल टोनर की तरह काम करता है गुलाब जल। आप अपनी आंखों पर गुलाब जल में भिगी कॉटन बॉल्स रख सकते हैं। कॉटन बॉल्स रखने से स्किन हेल्दी और सॉफ्ट रहती है। साथ ही स्किन में निखार भी आता है।
एलोवेरा जेल
आंखों (Eyes) के नीच एलोवेरा जेल से मालिश करने से भी रिंकल्स और डार्क स्पॉट्स कम होते हैं। आप आंखों के नीचे की स्किन को हेल्दी रखने और जल्दी हीलिंग के लिए एलोवेरा जेल से स्किन की मालिश करें।
ऑलिव ऑयल से मसाज
रात में सोने से पहले आंखों (Eyes) के आसपास की स्किन पर ऑलिव ऑयल से मालिश करने से भी स्किन यंग रहती है और झुर्रियां नहीं दिखायी देतीं।