ब्यूरो रिपोर्ट: सोशल मीडिया पर की गई धार्मिक टिप्पणी से मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना (budhana) में नाराज मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोग शनिवार देर रात सड़क पर उतर आए। मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। लोगों का कहना था कि आरोपी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।
धार्मिक टिप्पणी को लेकर budhana में हंगामा,
बुढ़ाना (budhana) में धार्मिक टिप्पणी को लेकर विरोध जताते हुए सैकड़ों लोगों ने शनिवार रात हंगामा कर जाम लगाया था। इस मामले में 700 लोगों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस घटना के मामले में पुलिस ने तीन मुकदमे दर्ज किए हैं।
बुढाना (budhana) में सोशल मीडिया पर एक समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने व झूठी अफवाह फैलाने के मामले में पुलिस ने सख्ती बरती है। एसएसपी अभिषेक सिंह ने रविवार दोपहर बुढ़ाना (budhana) कोतवाली पहुंच कर गणमान्य लोगों की बैठक ली। उनसे शांति बनाए रखने की अपील की ।
यह भी पढ़ें: उपचुनाव से पहले बढ़ा Congress का कुनबा, रालोद के पूर्व नेता ने थामा काग्रेंस का हाथ…
एसएसपी ने कहा कि जिस व्यक्ति ने पोस्ट शेयर की थी उसके एवं हंगामा कर जाम लगाने वाले 700 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुछ लोगों ने आरोपी व्यक्ति की दुकान पर पथराव किया था।उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी की मदद से उनको चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।