ब्यूरो रिपोर्ट… दिल्ली ने रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. मुकाबले में किंग विराट कोहली (Virat Kohli) दिल्ली का हिस्सा हैं.
रणजी ट्रॉफी 2024-25 के ग्रुप चरण के आखिरी मुकाबलों की शुरुआत आज यानी 30 जनवरी, गुरुवार से हुई. इस चरण में दिल्ली की टीम अपना आखिरी मुकाबल रेलवे के खिलाफ खेल रही है. मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं. दिल्ली ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया है.
इस मैच के जरिए विराट कोहली (Virat Kohli) ने 12 साल से ज्यादा वक्त बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की. इससे पहले उन्होंने रणजी का पिछला मुकाबला नवंबर, 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था. मुकाबले से पहले फैंस कोहली को देखने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे थे. मुकाबले में सभी की नजरें विराट कोहली पर होंगी. देखना दिलचस्प होगा कि कोहली मुकाबले में कितने रन स्कोर करते हैं.
टॉस के बाद क्या बोले दिल्ली के कप्तान?
मुकाबले में टॉस जीतने के बाद दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी ने कहा कि पिच में घास और नमी को ध्यान में रखते हुए पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे. इसके अलावा बडोनी कोहली को लेकर कहा, “किंग का हमारी टीम में होना अच्छी बात है.”
मुकाबला कहां देखें लाइव?
दिल्ली और रेलवे का मुकाबला टीवी पर स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा. इसके अलावा मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा एप और वेबसाइट पर होगी. जियोसिनेमा पर मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में होगी.
मुकाबले में दिल्ली की प्लेइंग इलेवन
अर्पित राणा, सनत सांगवान, विराट कोहली (Virat Kohli) , यश ढुल, आयुष बदोनी (कप्तान), प्रणव राजुवंशी (डब्ल्यू), सुमित माथुर, शिवम शर्मा, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, सिद्धांत शर्मा.
मुकाबले में रेलवे की प्लेइंग इलेवन
अंचित यादव, विवेक सिंह, सूरज आहूजा (कप्तान), उपेन्द्र यादव (विकेटकीपर), मोहम्मद सैफ, भार्गव मेराई, कर्ण शर्मा, राहुल शर्मा, हिमांशु सांगवान, अयान चौधरी, कुणाल यादव.
इसे भी पढ़ें-सुबह उठने के बाद Faces पर लगाएं ये 5 चीजें, दिनभर बना रहेगा निखार