WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

शामली में राज्य महिला आयोग सदस्य Manisha Ahlawat ने की महिला जनसुनवाई, कही ये बड़ी बात…

शामली (दीपक राठी): उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मनीषा अहलावत (Manisha Ahlawat) शामली कलेक्ट्रेट पहुंची। जहा उन्होने महिलाओं संबधित अपराधो को लेकर दर्जनों महिलाओं की जनसुनवाई की और मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को उक्त मामलो के निस्तारण हेतु निर्देशित किया। महिला जनसुनवाई के दौरान एडीएम,एसडीएम सहित पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे। आपको बता दे कि बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मनीषा अहलावत (Manisha Ahlawat) शामली कलेक्ट्रेट पहुंची। जहा उनकी अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया।

 

Manisha Ahlawat ने की महिला जनसुनवाई

 

शामली में राज्य महिला आयोग सदस्य Manisha Ahlawat ने की महिला जनसुनवाई, कही ये बड़ी बात...

 

जहा महिला जनसुनवाई में दर्जनों की संख्या में महिलाएं अपनी समस्याओं को लेकर पहुंची। जहा एक एक कर सभी महिलाओं ने राज्य महिला आयोग की सदस्य मनीषा अहलावत (Manisha Ahlawat) को अपनी पीड़ा सुनाई। बता दे कि इस दौरान महिला आयोग की सदस्य मनीषा अहलावत (Manisha Ahlawat) ने बताया कि महिला आयोग की तरफ से नई पहल करते हुए सभी जनपदों में महिला जनसुनवाई की जा रही है। उसी कड़ी में आज शामली में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमे जो महिलाएं किसी भी तरह के मामले में प्रताड़ित है या किसी भी सरकारी योजना से वंचित है उन्हें आज यहां पर बुलाया गया है। जहां पूरा प्रशासन भी मौजूद है।

 

शामली में राज्य महिला आयोग सदस्य Manisha Ahlawat ने की महिला जनसुनवाई, कही ये बड़ी बात...

 

जिनका अभी यहां पर ही निस्तारण कराया जाएगा।अभी तक कुल 23 मामले सामने आए है जिनमे कार्यवाही चल रही है। उन्होंने महिला आयोग जिम,लेडीज टेलर आदि के मामले जारी की गई गाइडलाइन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जो भी कुछ गाइडलाइन जारी की गई है वो महिलाओं के सुझाव के बाद ही तय की गई है। क्युकी हम महिलाओं के प्रतिनिधि है जैसे लड़किया स्कूल बस में स्कूल जाती है उसमे कोई महिला होनी चाहिए। वही बीते कुछ समय में जिम में महिलाओं के साथ होने वाले मामले सामने आए है।

 

ह भी पढ़ेंः Mirapur सीट पर लगेगा दिग्गजो का जमावड़ा,अखिलेश बाद जयंत ने भी बनाई ये खास रणनीति…

 

शामली में राज्य महिला आयोग सदस्य Manisha Ahlawat ने की महिला जनसुनवाई, कही ये बड़ी बात...

 

इसी को लेकर यह गाइडलाइन जारी की गई है। उन्होंने महिला संबंधी मामलों में प्रभावशाली सुनवाई न होने के मामले में जानकारी देते हुए बताया कि सत्ता में महिलाओं की भागीदारी कम है। इसीलिए महिला आयोग का गठन किया गया है। जिसमे जो महिलाएं सुनवाई में पीछे रह जाती है उन्हे आगे लाकर उनकी सुनवाई की जाती है। दरअसल इस दौरान एडीएम संतोष कुमार, एडीएम न्यायिक परमानंद झा,एसडीएम हामिद अंसारी, सीओ थानाभवन श्रेष्ठा ठाकुर सहित संबधित विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top