ब्यूरो रिपोर्टः भारत की राजधानी दिल्ली (Delhi) में प्रदूषण के साथ अब कोहरे का डबल अटैक होगा। मौसम विभाग ने रविवार सुबह घना कोहरा व स्मॉग छाने का येलो अलर्ट जारी किया है। यह स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रह सकती है। इससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में विभाग ने वाहन चालकों से सावधानी से वाहन चलाने की अपील की है। रविवार सुबह मयूर विहार और आस-पास के इलाकों से ड्रोन से फुटेज ली गई।
Delhi में येलो अलर्ट
अभी भी प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ है। सीपीसीबी के अनुसार पटपड़गंज का एक्यूआई 439 है, जिसे गंभीर श्रेणी में रखा गया है। नेहरू प्लेस और आसपास के इलाकों में धुंध की मोटी परत छाई हुई है और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक्यूआई अब भी गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। मौसम बदलाव के चलते हवा एक बार फिर से शनिवार को गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। सुबह से लेकर रात तक स्मॉग की चादर छाई रही। हालांकि, दिन चढ़ने के साथ ही हल्का स्मॉग छंटने लगा।
इससे लोगों को सांस लेने के साथ आंखों में जलन महसूस हुई। दिल्ली (Delhi) केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का पूर्वानुमान है कि रविवार को भी हवा गंभीर श्रेणी में रह सकती है। ऐसे में लोगों को प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर होना पड़ेगा। एनसीआर में शनिवार को दिल्ली (Delhi) की हवा सबसे प्रदूषित की गई। यह पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी सबसे अधिक है। मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदूषकों के प्रभावी फैलाव के लिए मौसम संबंधी परिस्थितियां प्रतिकूल हैं।
यह भी पढ़ेंः Akhilesh Yadav की अनुजेश के खिलाफ की पहली जनसभा, योगी पर भी निशाना…
भारत में कोहरे का असर देखा जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज सुबह 17 नवंबर को कोहरे की एक मोटी परत देखने को मिली। बीते दिन के मुकाबले जो अधिक स्पष्ट है। कोहरे का असर उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में भी देखने को मिल रहा है।