WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

SP ने दिया प्रत्याशियों को तैयारी के संकेत, अगले महीने हो सकती है नामों की घोषणा…

ब्यूरो रिपोर्टः उत्तर प्रदेश की दस विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनावों को लेकर सपा (SP) मुखिया अखिलेश यादव ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दे कि सपा नेतृत्व ने विधानसभा उपचुनाव वाली ज्यादातर सीटों पर अपने प्रत्याशियों को तैयारी करने के संकेत दे दिए हैं। हालांकि, इनके नाम की आधिकारिक रूप से अभी घोषणा नहीं की गई है। चुनाव आयोग के अक्तूबर के आखिरी सप्ताह में कार्यक्रम घोषित करने की संभावना है।

 

SP ने दिया प्रत्याशियों को तैयारी के संकेत

 

SP ने दिया प्रत्याशियों को तैयारी के संकेत, अगले महीने हो सकती है नामों की घोषणा...

 

दरअसल यूपी में विधानसभा की 10 रिक्त सीटों पर चुनाव होने हैं। इनमें से एक सीट सीसामऊ सपा (SP) विधायक इरफान सोलंकी को सजा होने से रिक्त हुई है, जबकि नौ विधायक अब लोकसभा सदस्य बन चुके हैं। बता दे कि इनमें से पांच सीटें करहल, सीसामऊ, मिल्कीपुर, कटेहरी और कुंदरकी सपा के पास थीं। वहीं, खैर, गाजियाबाद और फूलपुर सीट भाजपा, मझवा निषाद पार्टी और मीरापुर रालोद जीती थी। करहल सीट सपा (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस्तीफे से रिक्त हुई है।

 

SP ने दिया प्रत्याशियों को तैयारी के संकेत, अगले महीने हो सकती है नामों की घोषणा...

 

यहां से पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव को तैयारी में जुटने के लिए कह दिया गया है। मिल्कीपुर सीट से फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद अपने बेटे अजीत प्रसाद के लिए तैयारी कर रहे हैं। उन्हें टिकट दिए जाने का भरोसा भी सपा नेतवर्त से मिल चुका है। बता दे कि कटेहरी सीट सांसद लालजी वर्मा के सांसद चुने जाने से खाली हुई है और यहां से उनकी बेटी छाया वर्मा के लिए संकेत दे दिए गए हैं।

 

यह भी पढ़ें:  Congress ने अपने इन बागी नेताओं के खिलाफ लेना शुरू कर दिया एक्शन…

 

सपा (SP) मुखिया अखिलेश यादव के नजदीकी नेताओं के मुताबिक, कुंदरकी से पूर्व विधायक रिजवान तैयारी में जुट गए हैं। खैर में ओमपाल सिंह ने संपर्क शुरू कर दिया है। वे वर्ष 2017 का चुनाव वहां से रालोद के टिकट पर लड़े थे। मीरापुर से पूर्व विधायक कादिर राणा और सीसामऊ से इरफान सोलंकी के परिवार के ही किसी सदस्य को लड़ाए जाने की पूरी संभावना है। यूपी की गाजियाबाद, यूपी मझवा और फूलपुर सीटों के लिए अभी मंथन जारी है।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top