WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

PM Modi ने नीरज चोपड़ा की मां को लिखा पत्र, जाने पूरा मामला…

ब्यूरो रिपोर्ट; नीरज चोपड़ा की मां के हाथ का चूरमा खाकर पीएम मोदी (PM Modi) ने पत्र लिखा। इसके बाद नीरज चोपड़ा की मां ने कहा कि पीएम का  पत्र पाकर मैं धन्य हो गई। मुझे इससे बहुत मान मिला है। मैं आगे भी चूरमा भेजती रहूंगी। दरअसल  पीएम मोदी  ने नीरज से पसंदीदा खाने के बारे में पूछा था तो उन्होंने चूरमा ही बताया  था।

 

PM Modi ने नीरज चोपड़ा की मां को लिखा पत्र

 

PM Modi ने नीरज चोपड़ा की मां को लिखा पत्र, जाने पूरा मामला...

 

बता दे की  ओलिंपियन नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी ने कहा कि मेरे लिए बड़े गौरव की बात है कि मेरा बनाया चूरमा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi)  ने खाया और उनको यह बहुत पसंद आया। उनका पत्र पाकर मैं धन्य महसूस कर रही हूं। उन्होंने विशेष बातचीत में कहा कि पीएम जब चूरमा मंगवाएंगे वह भेजती रहेंगी। दरअसल पीएम मोदी (PM Modi) ने यह लिखकर मेरा मान बढ़ा दिया कि उनको मेरे हाथ का बना चूरमा खाकर अपनी मां की याद आई।

 

PM Modi ने नीरज चोपड़ा की मां को लिखा पत्र, जाने पूरा मामला...

 

यह मेरे लिए बड़ा पुरस्कार और सौभाग्य की बात है। मैं यहीं कामना करती हूं की नवरात्र में माता रानी उन्हें और शक्ति दें और वह ऐसे ही अच्छी तरह से देश की सेवा करते रहें। नीरज ने दो अक्टूबर को मां के हाथ का बना चूरमा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेंट किया था। दरअसल नीरज चोपड़ा के पिता सतीश चोपड़ा ने कहा, पीएम मोदी ने पत्र लिखा तो हमें बहुत अच्छा लगा।

 

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में Rain से राहत, लेकिन उमस ने बढ़ाई परेशानी …

 

पीएम (PM Modi)  ने ओलिंपिक जाने से पहले नीरज से मां के हाथ का बना चूरमा लाने को कहा था। नीरज वहां चूरमा लेकर गया था। पीएम ने चूरमे को अपने भोज में शामिल किया और यह हमारे लिए गर्व की बात है। हमारी कामना है कि पीएम को राष्ट्र चलाने के लिए और शक्ति मिले। उन्होंने बताया कि नीरज की वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी अच्छी चल रही है। पीएम ने उसे और मेहनत के टिप्स दिए हैं।बता दें कि जिले के गांव खंडरा निवासी टोक्यो ओलिंपिक में मेडल विजेता नीरज चोपड़ा पीएम मोदी से मिले थे ।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top