WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

baghpat पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बच्ची का अपहरण करने वाली बुर्खे वाली महिला गिरफ्तार…

बागपत (हैदर मलिक):  बागपत (baghpat) के बड़ौत थाना क्षेत्र के बावली गांव से चोरी हुई 7 माह की बच्ची को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया हैं । 2 महिला और एक युवक को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने बच्ची को बरामद कर लिया । जब बागपत पुलिस ने बच्ची को परिजनों को सुपुर्द किया तो बच्ची बरामद होने से खुश परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी जिंदाबाद के नारे लगाए।परिजनों ने बागपत (baghpat) एसपी अर्पित विजय वर्गीय की पीसी में मुख्यमंत्री और पुलिस जिंदाबाद के नारे लगे है। परिजनों ने बताया की योगी सरकार महिला और बच्चियों की सुरक्षा के लिए लगातार काम कर रही हैं जिस कारण पुलिस ने बच्ची को 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया हैं।

 

baghpat पुलिस को मिली बड़ी सफलता

 

baghpat पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बच्ची का अपहरण करने वाली बुर्खे वाली महिला गिरफ्तार...

 

परिजनों ने योगी सरकार और बागपत (baghpat) पुलिस का धन्यवाद दिया, दरअसल आपका बता दे की बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बावली गांव से 3 तारीख को एक 7 महीने की बच्ची का बुरखा पहने महिला ने अपहरण कर लिया था और उसको अपहरण के बाद दिल्ली ले गई थी। अपहरण करते हुए महिला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।जिसके बाद बड़ौत थाना पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों और सर्विलांस की मदद से पड़ताल की तो बच्ची का अपहरण करने वाली उसकी पड़ोसी स्वेता ने बुरखा़और नकाब पहनकर किया था ।

 

ह भी पढ़ें:  खाप थांबेदार ने Jayant Chaudhary को दी नसीहत, सरकार से की बड़ी मांग…

 

baghpat पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बच्ची का अपहरण करने वाली बुर्खे वाली महिला गिरफ्तार...

 

बागपत (baghpat) पुलिस जांच में स्वेता ने बताया की उसकी दिल्ली निवाशी बहन प्रीति को बेटी चाहिए थी ।इस लिए बच्ची का पालन पोषण करने के लिए उसने उसका अपहरण किया और दिल्ली ले गई।पुलिस की मुस्तैदी के कारण बच्ची को पुलिस ने दिल्ली से बरामद कर लिया और बच्ची को परिजनों के हवाले कर दिया । वही जब एसपी  बागपत (baghpat)अर्पित विजय वर्गीय ने बच्ची अमायरा को परिजनों को सुपुर्द किया तो खुशी से उत्साहित परिजनों ने पुलिस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे लगाए ।मुस्लिम बेटी के परिजनों ने मुख्यमंत्री की महिला सुरक्षा और बेटी सुरक्षा को लेकर चलाई जा रहे अभियान की भी सराहना की है।

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top