WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

प्राण प्रतिष्ठा के बाद फिर चर्चाओं में Ayodhya” मे एक साथ बनेंगे कई रिकॉर्ड

 ब्यूरो रिपोर्ट: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहले दीपोत्सव पर अयोध्या (Ayodhya) एक नहीं तीन नए विश्व रिकॉर्ड बनाएगी। 25 लाख दीयों के एक साथ जलने का तो नया कीर्तिमान बनेगा ही। इसके साथ इस बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दो नए अध्याय जुड़ेंगे। इसमें पहली बार सरयू तट पर 1100 अर्चकों की ओर से दीपोत्सव की शाम एक साथ महाआरती की जाएगी। इस महाआरती में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे।

Ayodhya” एक साथ बनेंगे कई रिकॉर्ड

प्राण प्रतिष्ठा के बाद फिर चर्चाओं में Ayodhya'' मे एक साथ बनेंगे कई रिकॉर्ड

इस महाआरती का सोमवार की रात सरयू तट पर पहला रिहर्सल किया गया। इसके अलावा ग्रीन आतिशबाजी के माध्यम से तीसरा विश्व रिकॉर्ड बनेगा। यह ग्रीन आतिशबाजी सरयू पुल पर होगी। इसका दीदार मुख्यमंत्री समेत देश और दुनिया करेगी।दीपोत्सव पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है।तकनीकी तौर पर भी निगरानी बढ़ाई गई है। अयोध्या (Ayodhya) धाम में विभिन्न प्वाइंटों पर सादी वर्दी में भी खुफिया एजेंसियों के लोग निगरानी करके किसी भी अनहोनी से निपटने को तैयार हैं।

प्राण प्रतिष्ठा के बाद फिर चर्चाओं में Ayodhya'' मे एक साथ बनेंगे कई रिकॉर्ड

श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद हो रहे पहले दीपोत्सव को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पहले से अलर्ट पर हैं। मंदिर परिसर व आसपास के इलाकों में एसटीएफ, एटीएस व सीआरपीएफ के 200 से अधिक कमांडो मोर्चा संभालेंगे। इसके अलावा बम डिटेक्टर, डॉग फेस रिकग्निशन आदि तकनीकों के सहारे भी सुरक्षा एजेंसियां विभिन्न इलाकों में इनपुट तलाश रही हैं। अयोध्या धाम के विभिन्न होटल, धर्मशाला, लॉज आदि में ठहरे यात्रियों का सत्यापन भी किया गया है।

प्राण प्रतिष्ठा के बाद फिर चर्चाओं में Ayodhya'' मे एक साथ बनेंगे कई रिकॉर्ड

ड्रोन कैमरों से भी अयोध्या (Ayodhya) धाम के विभिन्न संवेदनशील इलाकों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है। जिले की पुलिस के अलावा बाहरी जिलों से भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। कंट्रोल रूम से भी पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।जगह-जगह लगे खुफिया कैमरे भी राहगीरों की प्रत्येक गतिविधि पर नजर गड़ाए हैं।कुल मिलाकर किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए सुरक्षा एजेंसियो के अलर्ट होने का दावा किया जा रहा है।

प्राण प्रतिष्ठा के बाद फिर चर्चाओं में Ayodhya'' मे एक साथ बनेंगे कई रिकॉर्ड

कार्यक्रम की अवधि में सुरक्षा के और पुख्ता इंतजाम किया जाएगा। झांकी गुजरने वाले मार्ग की छतों पर भी सशस्त्र जवान तैनात किए जाएंगे। इसके लिए सुरक्षा बलों का पूर्वाभ्यास भी हुआ है। साथ ही कई चरणों में उन्हें ब्रीफ भी किया गया है। वहीं, दीपोत्सव के दौरान अयोध्या (Ayodhya) धाम पहुंचे श्रद्धालुओं से अच्छा व्यवहार करने के लिए खासतौर से पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है

ह भी पढ़ें: इन कई जिलों में भारी Rain की चेतावनी, जानिए अपने शहर का हाल…

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top