WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

Chandigarh में ग्रनेड़ से विस्फोट, सेक्टर-26 में क्लब के पास पूरे इलाके में दहशत का माहौल…

ब्यूरो रिपोर्टः पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ (Chandigarh) के सेक्टर-26 में स्थित एक क्लब के पास मंगलवार की सुबह को दो जोरदार धमाके हुए जिससे चंडीगढ़ (Chandigarh) के सेक्टर-26 के आसपास को पूरा इलाका धमाके से दहल उठा। इस मामले की जानकारी मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस सहित अन्य जांच टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई और जांच शुरू की।

Chandigarh में ग्रनेड़ से विस्फोट

Chandigarh में ग्रनेड़ से विस्फोट, सेक्टर-26 में क्लब के पास पूरे इलाके में दहशत का माहौल...

चंडीगढ़ (Chandigarh) के सेक्टर-26 स्थित डेयोरा क्लब के बाहर बाइक पर सवार होकर आए दो युवक ग्रनेड़ से विस्फोट करके मौके पर फरार हो गए हैं। और धमाके से क्लब के सभी शीशे चटक गए। यह ग्रनेड़ बम है या फिर अन्य कोई विस्फोटक पदार्थ था।  दरअसल इस बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं है। पुलिस सहित फोरेंसिक एक्सपर्ट व अन्य जांच एजेंसियां भी मौके पर पहुंच गई हैं और जांच शुरू कर दी है।

Chandigarh में ग्रनेड़ से विस्फोट, सेक्टर-26 में क्लब के पास पूरे इलाके में दहशत का माहौल...

पुलिस ने इस पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया है।चंडीगढ़ (Chandigarh) के सेक्टर-10 की कोठी नंबर-575 में 11 सितंबर को ऑटो सवार दो युवकों ने हैंड ग्रेनेड बम से हमला किया था। उस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कर रही है। उस घटना में जान-माल का तो कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन कोठी में लगे खिड़कियों के सारे शीशे चटक गए थे।

Chandigarh में ग्रनेड़ से विस्फोट, सेक्टर-26 में क्लब के पास पूरे इलाके में दहशत का माहौल...

यह भी पढ़ें: इन दो राज्यों में stubble जलाने की घटनाएं हुईं कम, चुनौती बरकरार…

इस मामले में विदेश में रह रहे हैप्पी पशिया का नाम सामने आया था जिसमें उसने पंजाब पुलिस में एसपी के पद से रिटायर जसकीरत सिंह चहल को मारने के लिए ब्लास्ट करवाने की जिम्मेदारी ली थी। घटना के 72 घंटे के बाद ही पंजाब पुलिस की स्पेशल टीमों ने अमृतसर और दिल्ली से बम फेंकने वाले दोनों आरोपी रोहन मसीह और विशाल मसीह को गिरफ्तार कर लिया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top