ब्यूरो रिपोर्ट…. सिडनी टेस्ट हारने के साथ ही भारत (India) ने 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी गंवा दी। भारतीय टीम से ऐसी क्या गलती हुई कि टीम को सीरीज से हाथ धोना पड़ा है?भारत (India) को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी BGT2024/25 सीरीज में 3-1 से हार मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट छह विकेट से अपने नाम किया। इस हार के साथ ही भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दौड़ से भी बाहर हो गई। इस हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों के मिजाज पर भी सवाल उठ रहे हैं।
पर्थ टेस्ट के बाद Indiaको क्या हुआ

इस सीरीज में कुछ एक भारतीय खिलाड़ियों को छोड़ दिया जाए तो लगभग पूरी टीम कुछ खास नहीं कर सकी। भारत (India) की टीम ने पर्थ में पहला टेस्ट जीतने के बाद सीरीज गंवाई है। भारत (India) की टीम से ऐसी क्या गलती हुई कि टीम को सीरीज से हाथ धोना पड़ा है? पर्थ में रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे और शुभमन गिल चोटिल थे।

ऐसे में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी। उस मैच में ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडिक्कल खेले थे। साथ ही हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश रेड्डी को मौका मिला था। जुरेल, पडिक्कल और हर्षित कुछ खास नहीं कर सके थे। फिर एडिलेड में दूसरे टेस्ट से पहले रोहित की वापसी हुई और प्लेइंग-11 में भारी फेर बदल हुआ।

यह भी पढ़ेः Deoria में बास बल्ली के सहारे जनपद का सिस्टम, सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास…
रोहित, अश्विन और गिल की वापसी हुई और जुरेल-पडिक्कल और सुंदर को बाहर कर दिया गया। हर्षित बरकरार रहे, जबकि पहले टेस्ट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। एडिलेड में हर्षित और महंगे साबित हुए। फिर तीसरे टेस्ट में हर्षित और अश्विन को भी बाहर कर दिया गया और जडेजा, सुंदर और आकाश दीप आए। पांचवें टेस्ट में आकाश और रोहित भी बाहर हुए और प्रसिद्ध कृष्णा आए। इससे टीम का मिजाज बदलता रहा और खिलाड़ियों को पर्याप्त अनुभव नहीं मिला। इतना ही नहीं राहुल और यशस्वी ने शुरुआती तीन टेस्ट में ओपनिंग की और फिर चौथे में रोहित ओपनिंग आए।