ब्यूरो रिपोर्ट…. निर्देशक पायल कपाड़िया (Payal Kapadia) इन दिनों अपनी फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्हें बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड नेशनल सोसाइटी ऑफ फिल्म क्रिटिक्स की तरफ से मिला है। इसके अलावा भी पायल कपाड़िया (Payal Kapadia) की फिल्म कई अवॉर्ड्स पाने की लिस्ट में शामिल है। पायल कपाड़िया (Payal Kapadia) की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ के नाम कई उपलब्धियां दर्ज हो चुकी हैं। कान फिल्म फेस्टिवल में खूब तारीफें बटोरने और अवॉर्ड जीतने के बाद यह फिल्म गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स पाने की दौड़ में शामिल है।
Payal Kapadia को मिला बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड,

हाल ही में पायल कपाड़िया (Payal Kapadia) को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड नेशनल सोसाइटी ऑफ फिल्म क्रिटिक्स की तरफ से मिला है।पायल कपाड़िया को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड नेशनल सोसाइटी ऑफ फिल्म क्रिटिक्स की तरफ से मिला है तो इसका मतलब है कि उनकी फिल्म को क्रिटिक्स द्वारा पसंद किया गया है। यह फिल्म शुरुआत से ही प्रशंसकों के साथ आलोचकों को भी पसंद आई है।

फिल्म की कहानी की बात की जाए तो इसमें मुंबई के बैकड्रॉप को लेकर आम महिलाओं के संघर्ष और जीवन को बहुत ही उम्दा तरीके से दिखाया गया है। पायल का डायरेक्शन भी बिल्कुल हटकर है। फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में कनी कुश्रुति, दिव्या प्रभा, छाया कदम जैसी बेहतरीन एक्ट्रेस हैं।

यह भी पढ़ेः Rakesh Tikait का दिल्ली कूच पर बड़ा बयान, कहा कि अगली बार चारों…
इन सभी ने अपनी रोल को बहुत ही उम्दा तरीके से पर्दे पर निभाया है। खासकर कनी और दिव्या का काम दर्शकों को खूब भाया है।अब 82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में भी भारतीय दर्शकों की नजर पायल कपाड़िया की फिल्म पर टिकी हुई है। फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ को अवॉर्ड मिले, ऐसा हर मूवी लवर की ख्वाहिश है। दरअसल, पायल की फिल्म को आस्कर में नॉमिनेट होने का मौका नहीं मिला था, ऐसे में भारतीय सिनेप्रेमी चाहते हैं कि 82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ अवॉर्ड जरूर जीत जाए।