WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

नोमान इलाही Shamli से गिरफ्तार, पानीपत में मिला पाकिस्तान कनेक्शन

ISI Agent Nauman Ilahi Arrested from Shamli

Shamli से निकला ISI का एजेंट! नोमान इलाही की गिरफ्तारी से खुफिया एजेंसियों में हड़कंप

दीपक राठी (संवाददाता): खबर उत्तर प्रदेश के Shamli से है, जहां हरियाणा के पानीपत में पकड़े गए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट नोमान इलाही को लेकर जांच लगातार आगे बढ़ रही है। हरियाणा के पानीपत की सीआईए की टीम नोमान को लेकर Shamli उसके घर पहुँची है, जहाँ से उसने कई अहम दस्तावेज़ बरामद किये है।

Shamli से निकला ISI का एजेंट

और बताया जा रहा है की उन दस्तावेजों से कई अहम सुराग हाथ लगे जिनसे आगे के दिनों मे इस नेटवर्क से जुड़े हुए और कई लोगो के गिरफ्तार होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। Shamli के कैराना के बाजार बेगमपुरा निवासी नोमान को तीन दिन पहले पानीपत पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

गिरफ्तारी से खुफिया एजेंसियों में हड़कंप

और अब उसके नेटवर्क से जुड़े अहम खुलासे सामने आए हैं। दरअसल आपको बता दे की शुक्रवार को सुबह करीब 6 बजे पानीपत सीआईए फर्स्ट की टीम दो गाड़ियों के काफिले में नोमान इलाही को लेकर Shamli के  कैराना पहुंची। टीम ने स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में उसके घर का ताला खुलवाया और मकान की गहन तलाशी ली।

घर से मिले खतरनाक दस्तावेज

बताया जा रहा है की तलाशी के दौरान कई व्यक्तियों के पासपोर्ट और संदिग्ध दस्तावेज Shamli पुलिस को मिले है, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। बता दे कि नोमान इलाही के घर सुबह अचानक से पहुँची सीआईए और स्थानीय पुलिस को देखकर मोहल्ले में भीड़ जमा हो गई।

Arrest image of ISI Agent Nauman Ilahi from Shamli by Panipat CIA Team
Arrest image of ISI Agent Nauman Ilahi from Shamli by Panipat CIA Team

जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी नोमान पिछले दो साल से लगातार पाकिस्तान को सूचनाएं भेज रहा था। मोबाइल फोन से बातचीत के बाद वह अपनी भेजी गई चैट को भी डिलीट कर देता था लेकिन पाकिस्तानी एजेंट्स की ओर से आई चैट वीडियो कॉल्स के स्क्रीनशॉट और रिकॉर्डिंग्स उसके मोबाइल में बरामद हुए हैं।

Shamli के ISI एजेंट नोमान के घर से बड़ा खुलासा

बताया जा रहा है की नोमान के घर से कुछ ऐसे अहम दस्तावेज़ मिले है जिनसे उसके नेटवर्क मे जुड़े लोगो के बारे मे कई अहम जानकारिया मिली है और आने वाले समय मे नेटवर्क से जुड़े कई और लोगो की गिरफ़्तारी हो सकती है। बता दे कि ISI एजेंट नोमान इलाही की गिरफ्तारी से यह साफ हो गया है।

कि विदेशी खुफिया एजेंसियाँ किस तरह भारत के युवाओं को हनी ट्रैप और सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए अपना निशाना बना रही हैं। Shamli जैसे छोटे शहरों तक पाकिस्तान की पहुँच और नेटवर्क की गहराई सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक गंभीर चेतावनी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top