Saharanpur to Paonta Sahib Greenfield Road – A Journey to New Connectivity"
Saharanpur से पांवटा साहिब तक बनने जा रही है ये महत्त्वपूर्ण ग्रीन फील्ड रोड, जानिए पूरी खबर!
ब्यूरो रिपोर्टः उत्तर प्रदेश के Saharanpur से हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब को जोड़ने वाली ग्रीन फील्ड रोड के निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। बता दे कि 10 किमी लंबी और 7 मीटर चौड़ी रोड के निर्माण पर 45.80 करोड़ की लागत आएगी। दरअसल रास्ते में यमुना नदी पर पुल का निर्माण प्रगति पर है। रोड के बनने से चिलकाना की ओर से हिमाचल प्रदेश और हरियाणा पहुंचना आसान हो जाएगा।
Saharanpur से पांवटा साहिब तक ग्रीन फील्ड रोड निर्माण
सीमावर्ती जिला होने के कारण अब सहारनपुर को पड़ोसी राज्यों से जोड़ने की दिशा में रोड कनेक्टीविटी को बेहतर करने के तेजी से प्रयास किए जा रहे है। Saharanpur के नकुड़ के गांव सढौली से यमुनानगर के गांव जठलाना तक 12 किमी मार्ग के निर्माण पर 118 करोड़ की लागत आएगी, बता दे कि इसके लिए भूमि खरीदने के लिए किसानों से सर्किल रेट के चार गुना पर सहमति बन चुकी है।
यमुना नदी पर पुल निर्माण की प्रगति
नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के ही Saharanpur-गंदेवड़ रोड पर ग्रीन फील्ड रोड पठेड़ से पंचकुंआ होकर ननौली जाने वाले मार्ग से आल्हणपुर से होकर सीमावर्ती गांव सौंधेबांस तक जाएगा। पठेड़ से 10 किमी दूर यमुनानगर-पांवटा साहिब रोड पर जुड़ेगा। बता दे कि सात मीटर चौड़ी रोड के निर्माण के लिए 45.80 करोड़ की लागत आएगी। रोड के रास्ते में आल्हणपुर के निकट यमुना नदी पर पुल का निर्माण पहले से चल रहा है।
रोड कनेक्टिविटी से होगा बड़ा लाभ
दरअसल लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है। मंजूरी मिलने के बाद भूमि खरीद आदि की प्रक्रिया पूरी करने के बाद निर्माण कार्य शुरु होगा। विभाग को उम्मीद है कि एक वर्ष में यह ग्रीन फील्ड रोड बनकर तैयार हो जाएगा। Saharanpur के जिला मुख्यालय से बेहट-मिर्जापुर होते हुए हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब की दूरी लगभग 75 किमी है।

नकुड़ से यमुनानगर तक 12 किमी मार्ग निर्माण
पठेड़ से जिला मुख्यालय की दूरी 19 किमी और इससे आगे बनने वाला ग्रीन फील्ड रोड 10 किमी है। हरियाणा के यमुनानगर से पांवटा साहिब मार्ग पर यह ग्रीन फील्ड रोड निकलेगा। दरअसल विभाग के मुताबिक टी प्वाइंट से यमुनानगर की दूसरी 22 किमी और पांवटा साहिब की दूरी लगभग 38 किमी है। जिला मुख्यालय से पठेड़ के रास्ते ग्रीन फील्ड रोड से जाने पर पांवटा साहिब लगभग 67 किमी पड़ेगा।