Ghaziabad (loni) Vidhayak Nandkishor Gurjar Ne Apni Nigrani Me Karayi Sadko Ki Marammat Aur Gaddha Bharayi
गाजियाबाद, लोनी गाजियाबाद (Ghaziabad) लोनी क्षेत्र में दिल्ली-सहारनपुर रोड की बदहाल स्थिति लंबे समय से स्थानीय लोगों के लिए सिरदर्द बनी हुई थी। जगह-जगह गड्ढे और बरसात के दिनों में जलभराव ने सड़क पर सफर को जोखिमभरा बना दिया था। लेकिन अब इस समस्या से निजात दिलाने के लिए भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर खुद मैदान में उतर आए हैं।
पिछले पंद्रह दिनों से गाजियाबाद (Ghaziabad) लोनी क्षेत्र के विधायक गुर्जर सुबह पांच बजे से लेकर देर रात आठ बजे तक सड़कों की मरम्मत और गड्ढा भराई कार्य की निगरानी कर रहे हैं। वह मजदूरों और अधिकारियों को लगातार दिशा-निर्देश देकर काम की गति बढ़ा रहे हैं।

जलभराव की समस्या से मिली राहत
गाजियाबाद (Ghaziabad) लोनी क्षेत्र के विधायक गुर्जर ने बताया कि लोनी नगर पालिका परिषद की लापरवाही के कारण दिल्ली-सहारनपुर रोड पर जलभराव की समस्या बनी हुई थी। इस कारण सड़क निर्माण कार्य बार-बार बाधित हो रहा था। विधायक ने इस मुद्दे पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी और संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।
उनके हस्तक्षेप के बाद नालों की सफाई शुरू हुई और धीरे-धीरे पानी की निकासी सुचारू हो गई। पानी निकल जाने के बाद सड़क निर्माण का काम भी पटरी पर आया और गड्ढा भराई अभियान ने तेजी पकड़ी।
सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण
शनिवार सुबह गाजियाबाद (Ghaziabad) लोनी क्षेत्र के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने खुद मौके पर पहुंचकर सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने मजदूरों और इंजीनियरों को काम की गुणवत्ता बनाए रखने और तेजी से काम पूरा करने के निर्देश दिए।
गाजियाबाद (Ghaziabad) लोनी क्षेत्र के विधायक का कहना है कि जब तक लोनी की सड़कें पूरी तरह गड्ढामुक्त नहीं हो जातीं, तब तक यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने जनता से भी अपील की कि वह निगरानी में सहयोग करें और समस्या होने पर तुरंत जानकारी दें।
भीषण जाम पर विधायक का गुस्सा
आज सुबह करीब 8 बजे लोनी तिराहे पर भीषण जाम लग गया। जैसे ही इसकी जानकारी विधायक गुर्जर को मिली, वह तुरंत मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही पर नाराजगी जताई और खुद ट्रैफिक व्यवस्था संभाली।
करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद जाम पूरी तरह खत्म हो गया। इस दौरान विधायक ने अतिक्रमण करने वालों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि सड़क पर किसी भी तरह का अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ट्रैफिक पुलिस को लगाई फटकार
गाजियाबाद (Ghaziabad) लोनी क्षेत्र के विधायक गुर्जर ने मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा
“हमने डेढ़ घंटे में जाम पूरी तरह खत्म कर दिया, जबकि आप लोग सिर्फ बैठकर फ्री की तनख्वाह ले रहे हैं। लोनी तिराहे पर जाम आपकी लापरवाही के कारण लगता है।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि आगे से ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना पुलिस की जिम्मेदारी है और किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जनता ने की विधायक की सराहना
गाजियाबाद (Ghaziabad) लोनी क्षेत्र के विधायक की सक्रियता देखकर स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली। लोगों ने कहा कि विधायक हर छोटे-बड़े मुद्दे पर खुद आगे आकर समाधान खोजते हैं। गड्ढा भराई अभियान और ट्रैफिक सुधार कार्य से जनता को सीधा फायदा मिलेगा।
अब विधायक के सक्रिय हस्तक्षेप से हालात बदलते दिख रहे हैं। लोगों ने उम्मीद जताई कि अगर यही रफ्तार बनी रही तो लोनी आने वाले समय में विकास और बेहतर यातायात व्यवस्था का मॉडल बनकर उभरेगा।
आने वाले दिनों की योजना
गाजियाबाद (Ghaziabad) लोनी क्षेत्र के विधायक गुर्जर ने आश्वासन दिया कि लोनी की सड़कें जल्द ही पूरी तरह दुरुस्त होंगी और साथ ही स्थायी ट्रैफिक प्रबंधन व्यवस्था लागू की जाएगी। इसके अलावा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।