SP AK Shrivastav Bijnor
बिजनौर (Bijnor) धामपुर शुगर मिल परिसर मंगलवार को उस समय सनसनीखेज घटनास्थल में तब्दील हो गया जब मिल के खोई ग्राउंड में खड़े एक केमिकल टैंकर से दो शव बरामद हुए। मृतकों की पहचान पल्लावाला गांव निवासी सलमान (25 वर्ष, पुत्र महबूब) और सरकंडा गांव निवासी मुकेश (36 वर्ष, पुत्र कैलाश सिंह) के रूप में हुई। घटना की खबर जैसे ही फैली, आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई और भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।

ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका
बिजनौर (Bijnor) धामपुर शुगर मिल परिसर के खोई ग्राउंड में खड़े एक केमिकल टैंकर से दोनों शव संदिग्ध अवस्था में मिलने के बाद मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों ने शुगर मिल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। परिजनों का कहना है कि दोनों की मौत सामान्य नहीं है बल्कि हत्या कर उन्हें टैंकर में डाल दिया गया है। गुस्साए ग्रामीणों ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए उठाने से मना कर दिया और मिल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
मृतक सलमान के भाई अरमान ने बताया – “मेरा भाई मंगलवार दोपहर घर से धामपुर के लिए निकला था। इसके बाद अचानक खबर आई कि उसका शव टैंकर से मिला है। यह हादसा नहीं, बल्कि हत्या है।”
कामकाजी जीवन से जुड़ी थी दोनों की पहचान
जांच में सामने आया कि मृतक मुकेश शुगर मिल में केमिकल का ट्रैक्टर-टैंकर चलाने का काम करता था। वहीं सलमान मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। दोनों का शव एक ही टैंकर में मिलना ग्रामीणों के बीच और भी ज्यादा संदेह पैदा कर रहा है।
घटनास्थल पर हंगामा, पुलिस ने संभाला मोर्चा
मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों के एकत्र होने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। लोगों ने शवों को उठाने से रोक दिया और मांग की कि मिल प्रशासन पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए।
सूचना मिलते ही बिजनौर (Bijnor) पुलिस बल मौके पर पहुंचा और भीड़ को शांत कराने की कोशिश की। हालात काबू से बाहर होते देख अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) एके श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी अभय कुमार पांडे स्वयं मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया।
देर शाम तक नहीं उठने दिए शव
बिजनौर (Bijnor) धामपुर में ग्रामीणों के आक्रोश का आलम यह रहा कि देर शाम तक शव टैंकर से बाहर निकाले जाने के बावजूद उठाए नहीं जा सके। लोग लगातार हंगामा करते रहे और कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। पुलिस अधिकारियों ने कई दौर की बातचीत कर उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन देर रात तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही।
प्रशासन पर उठे सवाल
इस घटना के बाद बिजनौर (Bijnor) धामपुर शुगर मिल प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बिजनौर (Bijnor) धामपुर शुगर मिल परिसर में सुरक्षा के उचित इंतजाम नहीं हैं। अगर सबकुछ सामान्य था तो आखिर दोनों युवक टैंकर में कैसे पहुंचे? वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
जांच के आदेश, ग्रामीणों को दिलाया आश्वासन
बिजनौर (Bijnor) पुलिस अधिकारियों ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल सकेगा। बिजनौर (Bijnor) पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से संयम बरतने की अपील की और आश्वासन दिया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
फिलहाल, धामपुर शुगर मिल परिसर और आसपास के इलाके में गहमागहमी बनी हुई है। इस घटना ने पूरे बिजनौर (Bijnor) जिले को हिला कर रख दिया है। अब सभी की निगाहें पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हुई हैं।