Muzaffarnagar Me Poster Vivad Par Urja Mantri Ka Bada Bayaan
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) (संवाददाता गौरव चौटाला) : उत्तर प्रदेश में हाल ही में “आई लव मोहम्मद” और “आई लव महादेव” लिखे पोस्टरों ने पूरे राज्य में राजनीतिक और सामाजिक हलचल मचा दी है। जगह-जगह लगे इन पोस्टरों को लेकर अलग-अलग समुदायों में बहस छिड़ी हुई है। इस विवाद पर पहली बार राज्य सरकार की ओर से बड़ा बयान सामने आया है। ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर ने मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में आयोजित एक प्रेस वार्ता में साफ कहा कि यह दोनों सोच में फर्क है।
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में कहा कि एक सोच सबको साथ लेकर चलने का संदेश देती है जबकि दूसरी सोच समाज में कट्टरता और अराजकता फैलाने वाली है। इस तरह की कट्टरता को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा और योगी सरकार प्रदेश की शांति और भाईचारे को बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

सनातन संस्कृति सबको जोड़ती है
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि भारत की सनातन संस्कृति हमेशा से समावेशी रही है। उन्होंने कहा, “जब दुनिया में किसी धर्म को जगह नहीं मिली, तब सनातन धर्म ने उन्हें अपने साथ जोड़कर आगे बढ़ाने का काम किया। लेकिन अगर कोई कट्टरता और हिंसा का माहौल बनाने की कोशिश करेगा, तो योगी सरकार ऐसी ताकतों को बख्शेगी नहीं।”
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में सोमेंद्र तोमर ने साफ कहा कि सरकार प्रदेश को डिस्टर्ब करने वालों पर लगातार नजर बनाए हुए है। यदि कोई भी व्यक्ति धार्मिक कट्टरता के नाम पर समाज को बांटने या हिंसा फैलाने की कोशिश करेगा, तो उस पर यूपी पुलिस इतनी सख्त कार्रवाई करेगी कि वह भविष्य में इस तरह की हरकत करने की हिम्मत भी नहीं कर पाएगा।
अराजकता फैलाने वालों को मिलेगी सख्त सजा
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में ऊर्जा मंत्री ने अपने बयान में कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार शांति और विकास के रास्ते पर प्रदेश को आगे ले जा रही है। ऐसे में अराजकता फैलाने वालों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खासकर मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) की पुलिस और प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह मुस्तैद हैं।
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में सोमेंद्र तोमर ने कहा, “यह सरकार कानून-व्यवस्था को लेकर बेहद सख्त है। कट्टरता या अराजकता फैलाने वालों को ऐसी सजा दी जाएगी कि भविष्य में वे प्रदेश का माहौल खराब करने की सोच भी नहीं पाएंगे।”
जीएसटी में राहत पर भी बोले मंत्री
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) प्रेस वार्ता में मंत्री ने जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) में हाल ही में की गई कटौती पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि नवरात्र के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बड़ी सौगात दी है। पहले जहां चार कर स्लैब थे, अब उन्हें घटाकर दो स्लैब में समायोजित कर दिया गया है।
शिक्षा, चिकित्सा और दैनिक जरूरत की वस्तुओं जैसे दूध, पनीर पर जीएसटी घटाकर 5% या कई जगह 0% कर दिया गया है। वहीं 28% टैक्स वाले कई सेक्टर अब 18% स्लैब में आ गए हैं। इसका सीधा फायदा किसानों, छात्रों और आम उपभोक्ताओं को मिलेगा।
यूपी की तरक्की पर गिनाई उपलब्धियां
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में सोमेंद्र तोमर ने कहा कि उत्तर प्रदेश पहले एक बीमारू राज्य कहलाता था, लेकिन आज योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यूपी 44 क्षेत्रों में नंबर वन बन चुका है। राज्य अब देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।
उन्होंने कहा कि जनता योगी आदित्यनाथ को प्यार करती है क्योंकि वह बिना भेदभाव के काम कर रहे हैं और प्रदेश को विकास की राह पर ले जा रहे हैं।
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर के बयान से साफ है कि यूपी सरकार धार्मिक कट्टरता फैलाने वालों पर पूरी तरह सख्त रुख अपनाएगी। जहां एक ओर सरकार विकास और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर ध्यान दे रही है, वहीं दूसरी ओर समाज में शांति और सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कायम है।