Dukaano Me Lagi Aag Ko Bujhate Damkal Karmi (Muzaffarnagar)
मुजफ्फरनगर (संवाददाता गौरव चौटाला) : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पुरानी घास मंडी इलाके में भरे बाजार के बीच स्थित गैस चूल्हा रिपेयरिंग और सिलाई मशीन की तीन दुकानों में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते लपटें इतनी तेज हो गईं कि आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह रही कि आग में किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई, और समय रहते दमकल कर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया।

दमकल टीम ने बचाई जानें, बरामद हुए डेढ़ दर्जन सिलेंडर
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में आग बुझाने के दौरान दमकल विभाग की टीम को तीनों दुकानों के अंदर से करीब डेढ़ दर्जन घरेलू गैस सिलेंडर मिले, जिनमें कुछ भरे हुए थे। इससे यह संभावना जताई जा रही है कि इन दुकानों में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का कार्य भी किया जा रहा था।
दमकल कर्मियों के अनुसार, यदि किसी सिलेंडर में विस्फोट होता, तो आसपास के दर्जनों दुकानों और मकानों को भारी नुकसान हो सकता था। सौभाग्य से किसी भी सिलेंडर में धमाका नहीं हुआ, वरना यह घटना एक भयावह त्रासदी में बदल सकती थी।
आग लगने के कारणों का नहीं चला पता
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के स्थानीय लोगों के अनुसार, देर रात दुकानों से अचानक धुआं उठता दिखाई दिया, जिसके बाद कुछ ही मिनटों में लपटें तेज हो गईं। आसपास के दुकानदारों ने पानी डालने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया।
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह बुझाया गया।
हालांकि अभी तक आग लगने के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है। शॉर्ट सर्किट या सिलेंडर से गैस रिसाव को संभावित वजह माना जा रहा है।
दमकल अधिकारी बोले — “समय पर पहुंचना बड़ा हादसा टलने की वजह”
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) घटना की जानकारी देते हुए दमकल अधिकारी आर.के. यादव ने बताया —
“यह तीन दुकानें थीं जो घास मंडी क्षेत्र में स्थित हैं। यहां पर रिफिलिंग का कार्य भी किया जा रहा था। आग लगने की सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची। एक दुकान पूरी तरह जल गई थी जबकि दो आंशिक रूप से प्रभावित हुईं। सभी 14 सिलेंडर सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए। कोई विस्फोट नहीं हुआ और न ही कोई जनहानि हुई है।”
उन्होंने आगे कहा कि,
“अगर टीम समय पर नहीं पहुंचती तो स्थिति भयावह हो सकती थी। दुकानदारों की लापरवाही से ऐसे हादसे होते हैं। आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और अब स्थिति सामान्य है।”
स्थानीय लोग बोले — बाजार में बड़ा खतरा था
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि यह इलाका काफी घनी आबादी वाला है और रात के समय भी लोगों की आवाजाही रहती है। अगर सिलेंडर फटते, तो आसपास की दुकानें और घर भी इसकी चपेट में आ सकते थे। लोगों ने प्रशासन से अवैध गैस रिफिलिंग पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
लापरवाही से बढ़ते हादसे, प्रशासन के लिए चेतावनी
यह कोई पहला मामला नहीं है जब मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में अवैध रिफिलिंग या सिलेंडर भंडारण की वजह से आग लगी हो। कई बार प्रशासनिक चेतावनी के बावजूद नियमों की अनदेखी कर दुकानदार गैस सिलेंडरों का अवैध भंडारण करते हैं, जो किसी भी समय जानलेवा साबित हो सकता है।