WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

Shamli मे अवैध कॉलोनीओ पर कार्रवाई, MDA की ध्वस्तिकरण से भूमाफिया में हड़कंप…

शामली (दीपक राठी):  खबर उत्तर प्रदेश के जनपद शामली (Shamli) से है, जहां दो दिनों से एमडीए का बुलडोजर अवैध कॉलोनिओ पर कहर बनकर बरस रहा है। जहाँ शामली में अब तक करीब आधा दर्जन अवैध कॉलोनी पर ध्वस्तिकरण की कार्रवाई हो चुकी है. और एमडीए के अधिकारियों के मुताबिक आगे भी यह कार्य लगातार जारी रहेगा। शामली जिले में कोई भी अवैध कॉलोनी निर्मित नहीं होने दी जाएगी।

 

Shamli मे अवैध कॉलोनीओ पर कार्रवाई,

 

Shamli मे अवैध कॉलोनीओ पर कार्रवाई, MDA की ध्वस्तिकरण से भूमाफिया में हड़कंप...

 

आपको बता दें यूपी के शामली (Shamli) में दो दिनों से मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के द्वारा अवैध कॉलोनिओ पर बुलडोजर से ध्वस्तिकरण की कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते एमडीए की टीम स्थानीय पुलिस व स्थानीय विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ शामली कोतवाली क्षेत्र के झिंझाना रोड स्थित एक अवैध कॉलोनी पर पहुंचे। जहाँ एमडीए अधिकारियों की निगरानी में उक्त कॉलोनी को बुलडोजर से ध्वस्तिकरण कराया गया।

 

Shamli मे अवैध कॉलोनीओ पर कार्रवाई, MDA की ध्वस्तिकरण से भूमाफिया में हड़कंप...

 

एमडीए की ध्वस्तिकरण की कार्रवाई से भूमाफियाओं में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता विनीत अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे द्वारा शामली (Shamli) जिले में अवैध कॉलोनिओ पर बुलडोजर से ध्वस्तिकरण कराया जा रहा है। जिसमें कल से अब तक करीब 6 कॉलोनिओ पर ध्वस्तिकरण की जा चुकी है।

 

यह भी पढेः PM Modi ने संगम में लगाई डुबकी, हाथ और गले में रुद्राक्ष की माला… मां गंगा को प्रणाम

 

Shamli मे अवैध कॉलोनीओ पर कार्रवाई, MDA की ध्वस्तिकरण से भूमाफिया में हड़कंप...

 

और शामली (Shamli) जिले मे आगे भी एमडीए का बुलडोजर अभियान लगातार जारी रहेगा। इस दौरान उन्होंने जनता से कोई भी प्लॉट खरीदने से पहले उक्त कॉलोनी की जांच पड़ताल करने की अपील की है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top