गाजीपुर (पवन मिश्रा): खबर गाजीपुर से है। जहां सपा सांसद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) ने यूपी विधानसभा उपचुनाव परिणाम के बाद बयान देते हुए कहा कि यूपी में चुनाव आयोग की मिलीभगत से प्रशासन ने पुलिस फोर्स के सहारे बहुत से दृश्य दिखाये। अफजाल अंसारी ने कहा कि ऐसा कभी नही देखा था कि दारोगा पिस्तौल निकाल कर मतदाताओं को दौड़ाता फिरे। सपा सांसद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) ने केशव मौर्या के पीडीए के नारे को फर्जी बताने के बयान पर कहा कि अगर वो नरक झूठा है।
Afzal Ansari का बड़ा बयान आया सामने

तो झारखण्ड में क्या हुआ अफजाल अंसारी ने आगे कहा कि अगर पीडीए का नारा झूठा है,उनका नारा सच्चा है हम मान लेते हैं।अफजाल (Afzal Ansari) ने कहा कि अगर पुलिस चुनाव लड़ेगी,और मतदाताओं को वोट नही डालने देगी। अगर यही नारा, व्यवहार और कृत्य अच्छा लगता है तो ये लोकतंत्र के लिए शर्म की बात है। मीडिया से बातचीत करते हुए अफजाल ने कहा कि झारखण्ड के सीएम बेचारे को जेल में डाल दिया गया। उसकी सरकार गिराने के लिए खरीद फरोख्त की गई,पार्टी तोड़ने की कोशिश हुई। उस पर सीबीआई,ईडी लगायी गयी।
यह भी पढ़ें: mole में कई तरह के पाए जाते हैं पोषक तत्व, सेहत को काफी फायदा…

लेकिन जनता उसके साथ खड़ी हुई,और जनता ने न्याय किया। अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) ने कहा कि यू पी का ये परिणाम आगे के लिए अच्छा संकेत है। उन्होंने कहाकि दावे के साथ कहता हूं 2027 के लिए ये अच्छा संकेत है। अफजाल अंसारी ने कहा कि हम लोग अब इस तरह के बेईमानों से लड़ने की भी तैयारी करेंगे। उत्तर प्रदेश में जो दृश्य दिखाई दिया,हम उसके लिए तैयार नही थे,अब हम इसकी तैयारी करेंगे।