ब्यूरो रिपोर्ट… अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने 2027 विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने बीजेपी की लाडली बहना जैसी स्कीम लाने का वादा किया है, जिससे महिलाओं को सीधे आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी में ‘लाडली बहना’ जैसी योजना लाने का ऐलान कर दिया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर पीडीए में आधी आबादी को शामिल करने का दावा किया है.
Akhilesh Yadav ने 2025 में कर दिया 2027 चुनाव का ऐलान….
‘स्त्री सम्मान-समृद्धि योजना’ लाने का ऐलान
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें 2027 में ‘स्त्री सम्मान-समृद्धि योजना’ लाने का ऐलान किया है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, हम 2027 में ‘स्त्री सम्मान-समृद्धि योजना’ लाएंगे और हर बालिका, युवती, नारी को सबल बनाएंगे!. साथ ही महिलाओं और लड़कियों को मोबाइल और लैपटॉप देने की बात कही है.
नारी को सशक्त बनाने का वादा
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के मुताबिक, इस योजना के तहत प्रदेश की हर बालिका, युवती और नारी को सशक्त बनाया जाएगा. इस योजना के तहत महिलाओं के बैंक खातों में सीधे आर्थिक सहायता देने की बात कही जा रही है. इसके अलावा प्रदेश की मेधावी लड़कियों को मोबाइल और लैपटॉप देने का वादा किया जा रहा है. बता दें कि बीजेपी पहले ही लाडली बहना जैसी योजना का ऐलान कर चुकी है.
क्या है लाडली बहना योजना?
बता दें कि मध्य प्रदेश में भाजपा की स्पष्ट बहुमत वाली जीत में शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना का अहम योगदान माना गया था. लाडली बहना योजना के तहत मध्य प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये दिए जाते हैं. मार्च 2023 से लागू हुई इस योजना के चलते महिलाओं ने बीजेपी को एकतरफा वोट किया था. शिवराज सरकार की इस सफल योजना का प्रयोग अब भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश में भी कर सकती है.