Hapur Me Bahadurgarh Police Ki Badi Safalta
हापुड़ (संवाददाता सोनू चौधरी) : हापुड़ (Hapur) जिले की बहादुरगढ़ पुलिस को अपराध जगत के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 20 हजार रुपए के इनामी गैंगस्टर कुलदीप उर्फ सोनू को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और उस पर कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज थे।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी गैंगस्टर एक्ट में वांछित था और उसे नोएडा क्षेत्र के बहलोल सेक्टर-63 से बहादुरगढ़ थाना प्रभारी धीरज मलिक की अगुवाई में गठित टीम ने गिरफ्तार किया।

योगी राज में अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा, माफिया में मचा हड़कंप
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने कानून व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। सीएम योगी के आठ साल के शासन में अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसा गया है।
हापुड़ (Hapur) पुलिस की सख्त कार्रवाई से माफिया और अपराधी संगठन प्रदेश में थर-थर कांपने लगे हैं। बीते 24 घंटों में ही बहादुरगढ़ पुलिस ने एक और 20 हजार के इनामी बदमाश अबूजर को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया था, जिससे पूरे जिले में पुलिस की सराहना हो रही है।
इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए हापुड़ (Hapur) पुलिस ने अब गैंगस्टर सोनू उर्फ कुलदीप को पकड़कर एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है।

बहादुरगढ़ पुलिस की कड़ी मेहनत लाई रंग, नोएडा से दबोचा गया इनामी बदमाश
हापुड़ (Hapur) जिले के बहादुरगढ़ थाना प्रभारी धीरज मलिक ने बताया कि पुलिस को लंबे समय से इनामी बदमाश सोनू की तलाश थी। उसकी गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था।
हापुड़ (Hapur) पुलिस टीम को कई दिनों से उसके लोकेशन इनपुट्स मिल रहे थे। जिसके आधार पर टीम ने लगातार निगरानी करते हुए नोएडा के बहलोल सेक्टर-63 स्थित इंडियन गैस एजेंसी के पास छापेमारी की और आरोपी को दबोच लिया।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते वह भाग नहीं सका। पुलिस ने मौके से उसे गिरफ्तार कर थाना बहादुरगढ़ लाकर पूछताछ शुरू की है।
आरोपी कुलदीप उर्फ सोनू पर दर्ज हैं कई गंभीर मुकदमे
हापुड़ (Hapur) पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी कुलदीप उर्फ सोनू पुत्र संजय कुमार निवासी बहलोलपुर पर कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ थाना सिंभावली और बहादुरगढ़ थाने में गैंगस्टर एक्ट सहित कई धाराओं में केस पंजीकृत हैं।
आरोपी कुलदीप उर्फ सोनू की आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने उस पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले कई महीनों से पुलिस की पकड़ से दूर था और नोएडा में छिपकर रह रहा था।
थाना प्रभारी धीरज मलिक की टीम को मिली सराहना
हापुड़ (Hapur) के बहादुरगढ़ थाना प्रभारी धीरज मलिक ने इस सफलता का श्रेय अपनी टीम की मेहनत को दिया।
उन्होंने बताया कि इनामी बदमाश की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिशें दी जा रही थीं। टीम ने हर पल की सूचना पर नजर रखी, और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
इस इनामी बदमाश को पकड़ने वाली टीम में
उप निरीक्षक हरपाल सिंह, हेड कांस्टेबल गजेन्द्र शर्मा, और कांस्टेबल रजत शर्मा शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक हापुड़ (Hapur) ने भी इस टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी, और क्षेत्र में शांति व्यवस्था को किसी भी हाल में भंग नहीं होने दिया जाएगा।
पुलिस की सख्ती से अपराधियों में दहशत
प्रदेशभर में इन दिनों पुलिस का अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज है।
हापुड़ (Hapur) जिले में पिछले कुछ महीनों में कई इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी और एनकाउंटर हो चुके हैं।
हापुड़ (Hapur) जिले की बहादुरगढ़ पुलिस की इस ताजा कार्रवाई से यह साफ है कि
कानून के खिलाफ जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।