शामली (Shamli) (दीपक राठी): खबर उत्तर प्रदेश के शामली (Shamli) जनपद से है, जहां कैराना कस्बा के मौहल्ला बिसातियान में स्थित गली शिवपुरी खटीकान में महिलाओं एवं पुरुषों ने गली के बाहर पलायन का बोर्ड लगाए, दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा गली के युवक के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस की कार्यवाही से नाराज गलीवासी धरने पर बैठे है, आपको बता दे कि गत 31 अक्टूबर की शाम करीब 7 बजे नितिन कुमार पुत्र जनेश्वर निवासी मौहल्ला बिसतियान अपनी गली के सामने डेंटल क्लीनिक के बाहर कुर्सी पर बैठा था।
Shamli के कैराना में फिर बोतल से बाहर आया पलायन का जिन्न
तभी वहां फरमान,शाद,सुहैल व कफील अन्य कुछ अज्ञात युवकों के साथ अपने हाथों में लाठी-डंडे लेकर आये और आते ही पीड़ित को जाति सूचक शब्द बोलते हुए गंदी-गंदी गालियां देने लगे। पीढ़ी द्वारा गलियों का विरोध करने पर उक्त सभी युवकों ने अपने हाथों में लिए लाठी डंडों से पीड़ित पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तभी वहां पीड़ित के मोहल्ले के लोग इकट्ठा होने लगे तो उक्त युवक अपने को घिरता देख अपनी बाइक संख्या यूपी 19 बी 1621 मौक़े पर छोड़कर वहां से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें: Jayant Chaudhary कल मीरापुर दौरे पर रहेंगे, मिथलेश पाल के समर्थन में जनता से करेगें बड़ी अपील…
जिसके बाद दोनों पीड़ितों ने उपचार कराया तथा शामली पुलिस को घटना के संबंध में लिखित तहरीर दी थी। दरअसल शामली (Shamli) पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर जाति सूचक शब्द बोलने एवं मारपीट करने की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। बता दे कि सोमवार को शामली (Shamli) पुलिस द्वारा घटना में शामिल लोगो का शांति भंग मामले में चालान करने से नाराज पीड़ित एवं मोहल्ले वासियों ने गली के बाद लगाया पलायन का बोर्ड तथा धरने पर बैठ गए।