WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

baghpat में महिला का जलता हुआ शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…

बागपत (हैदर मलिक): खबर यूपी के बागपत (baghpat) से है, जहां बिनौली थाना क्षेत्र में बीती देर रात बिटोडे में महिला का जलता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची बागपत (baghpat) पुलिस ने आग बुझाकर किसी तरह से अधजले शव को बाहर निकाला और पीएम के लिए भिजवा दिया है । हालांकि अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। आशंका जताई जा रही है की महिला की हत्या की गई है।

 

baghpat में महिला का जलता हुआ शव मिलने से फैली सनसनी

 

baghpat में महिला का जलता हुआ शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस...

 

हत्या के बाद हत्या के सबूत मिटाने के लिए शव को बिटोड़े में डालकर जला दिया गया । शव को पीएम के लिए भेज कर बिनौली थाना बागपत (baghpat) पुलिस घटना की पड़ताल में जुड़ गई है। लेकिन अभी तक पूरे मामले में बागपत (baghpat) पुलिस के हाथ खाली है। ना तो महिला की शिनाख्त हो पाई है और नाही हत्या के कारण स्पष्ट हुए हैं। दरअसल आपको बता दे की घटना बीती देर रात बिनौली थाना क्षेत्र के बूढ़ेड़ा गांव में सामने आई है।

 

यह भी पढ़ें: mustard oil नकली तो नही ऐसे करे मिनटों में पहचान, जानिए आसान तारीका…

 

baghpat में महिला का जलता हुआ शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस...

 

जहां गांव के बाहर जंगल में एक बिटोडे में ग्रामीणों ने आग लगी हुई देखी। दरअसल इसके बाद मौके पर पहुंचकर देखा कि बिटोडे में महिला की लाश जल रही है। बता दे कि इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड बुलाकर आज को बुझावाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तक तक महिला का शव 90% से ज्यादा जल चुका था ।महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। ग्रामीण आशंका जाता रहे हैं कि महिला की हत्या के बाद सबूत मिटाने के उद्देश्य से उसके शव को बिटोड़े में डालकर जलाया गया है।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top