Kasganj CHC ME Doctor Ke Sath Marpeet
कासगंज (संवाददाता जयचंद्र) : कासगंज (Kasganj) जनपद के पटियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां ड्यूटी पर तैनात वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. हेमंत कुमार के साथ अस्पताल में कार्यरत संविदा कर्मचारी आकाश यादव द्वारा मारपीट, अभद्रता एवं जाति सूचक गालियों का इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगा है। घटना के बाद पूरे अस्पताल स्टाफ में रोष व्याप्त है, वहीं पीड़ित डॉक्टर अपने परिवार सहित दहशत में हैं।

14 वर्षों से सेवा दे रहे डॉक्टर के साथ मारपीट—अस्पताल स्टाफ में आक्रोश
कासगंज (Kasganj) से सूत्रों के अनुसार, डॉ. हेमंत कुमार पिछले 14 वर्षों से पटियाली सीएचसी में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं और अपने शांत स्वभाव व सरल व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं। लेकिन मंगलवार देर शाम अस्पताल परिसर में अचानक स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब संविदा कर्मचारी आकाश यादव ने कथित तौर पर डॉक्टर के साथ धक्का-मुक्की, मारपीट और अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद बढ़ने पर आकाश यादव ने डॉक्टर को जाति सूचक गालियाँ देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद स्टाफ सदस्य सकते में आ गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
कासगंज (Kasganj) अस्पताल कर्मचारियों ने बताया कि संविदा कर्मचारी आकाश यादव का रवैया काफी समय से दबंगई भरा रहा है। आरोप है कि उसने पहले भी कई वरिष्ठ डॉक्टरों और कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की है, लेकिन विभागीय कार्रवाई न होने से वह हर बार बच निकलता है।

अधीक्षिका की कथित मेहरबानी और विभागीय लापरवाही से बढ़े दबंगई के हौसले
कासगंज (Kasganj) के डॉ. हेमंत कुमार की तहरीर के अनुसार, आरोपित आकाश यादव “दबंग प्रवृत्ति का” है और उस पर अस्पताल की अधीक्षिका की “विशेष मेहरबानी” बनी रहती है। डॉक्टर का कहना है कि कई बार शिकायतें होने के बावजूद अधीक्षिका और विभागीय अधिकारियों की ढिलाई के कारण उसके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती।
इन परिस्थितियों ने आकाश यादव के हौसलों को और बढ़ा दिया है और वह स्टाफ पर दबाव बनाने से भी नहीं चूकता। कासगंज (Kasganj) के डॉक्टरों का कहना है कि विभागीय उदासीनता और स्थानीय नेताओं से कथित निकट संबंधों के चलते भी वह हर बार कार्रवाई से बच जाता है।
डॉक्टर ने CMO और पुलिस से की शिकायत, स्थानांतरण व सख्त कार्रवाई की मांग
पीड़ित डॉ. हेमंत कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) कासगंज (Kasganj) और थाना पटियाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर में उन्होंने घटना का विस्तृत विवरण देते हुए अपनी और परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।
उधर, अस्पताल के अन्य डॉक्टरों और कर्मचारियों ने भी डॉक्टर हेमंत का समर्थन करते हुए सामूहिक रूप से एक पत्र लिखकर CMO डॉ. राजीव कुमार अग्रवाल कासगंज (Kasganj) को सौंपा है। इस पत्र में सभी ने सर्वसम्मति से आकाश यादव का तत्काल स्थानांतरण और उसके खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की मांग की है।
कासगंज (Kasganj) कर्मचारियों का कहना है कि यदि ऐसे कर्मचारियों पर लगाम न लगाई गई तो अस्पताल का कार्य वातावरण और भी बिगड़ जाएगा तथा मरीजों की सेवाओं पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
जांच की मांग तेज, स्वास्थ्य विभाग पर उठे सवाल
कासगंज (Kasganj) के इस पूरे प्रकरण ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर कई सवाल उठाए हैं। लगातार शिकायतों के बावजूद कार्रवाई न होना विभागीय शिथिलता का संकेत माना जा रहा है। स्थानीय लोगों और अस्पताल स्टाफ का कहना है कि यदि समय रहते सख्त कदम उठाए जाते तो शायद ऐसी नौबत ही न आती।
अभी तक कासगंज (Kasganj) CMO कार्यालय की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही जांच शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।
कासगंज (Kasganj) के डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि यदि न्याय नहीं मिला तो वे सामूहिक रूप से उच्चाधिकारियों से मिलकर आंदोलन की योजना भी बना सकते हैं।