WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

CM Yogi सभी सीटों पर तीन दिन में करेंगे नौ जनसभाएं, प्रभारी मंत्री करेंगे प्रवास…

ब्यूरो रिपोर्टः यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में प्रचार व संपर्क अभियान को तेज करने के लिए अंतिम एक सप्ताह में भाजपा ने पूरी ताकत झोंकने की तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) पश्चिमी उत्तर प्रदेश से उपचुनाव का प्रचार शुरू करेंगे। सभी सीटों पर 8, 9 व 11 नवंबर को मुख्यमंत्री (CM Yogi) की जनसभाएं रखी गई हैं। योगी एक दिन में तीन सीटों पर जनसभाएं कर चुनाव प्रचार को और धार देंगे। और सीएम योगी (CM Yogi) के साथ ही साथ दोनों उप मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक की दो-दो जनसभाएं आयोजित की जाएंगी।

 

CM Yogi सभी सीटों पर तीन दिन में करेंगे नौ जनसभाएं

 

CM Yogi सभी सीटों पर तीन दिन में करेंगे नौ जनसभाएं, प्रभारी मंत्री करेंगे प्रवास...

 

वहीं प्रभारी मंत्रियों को अपने-अपने प्रभार वाली सीटों पर प्रवास करने के लिए भी पार्टी ने बोल दिया है। प्रदेश में फूलपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, सीसामऊ व मझवां तथा मीरापुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर 13 नवंबर को मतदान होगा। ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के नारे में विपक्ष को उलझाने के बाद भाजपा ने उपचुनाव वाली विधानसभा सीटों पर सोमवार से प्रभारी मंत्रियों को प्रवास के लिए कहा है। सीसामऊ में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना व नितिन अग्रवाल को प्रवास के लिए बोला गया है।

 

ह भी पढ़ें: by-election को लेकर सीएम योगी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, हुई चर्चा…

 

CM Yogi सभी सीटों पर तीन दिन में करेंगे नौ जनसभाएं, प्रभारी मंत्री करेंगे प्रवास...

 

इस सीट मुस्लिम मतदाताओं के साथ संपर्क करने के लिए अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों की भी तैनाती की गई है। वहीं मझवां में मंत्री अनिल राजभर प्रवास करेंगे। आशीष पटेल, रविंद्र जायसवाल तथा रामकेश निषाद प्रचार अभियान को आगे बढ़ाएंगे। आपको बता दे कि इसी प्रकार मीरापुर में मंत्री अनिल कुमार प्रवास करेंगे। सोमेंद्र तोमर, केपी मलिक व कपिल देव अग्रवाल इस सीट पर प्रचार अभियान को आगे बढ़ाएंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री (CM Yogi) की जनसभाओं का कार्यक्रम तय कर दिया गया है। साथ ही सभी प्रभारी मंत्रियों को प्रवास के लिए बोला गया है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top