WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

गोरखपुर को CM Yogi की सौगात, बनेगा विश्वस्तरीय रोइंग स्पोर्ट्स सेंटर…

ब्यूरो रिपोर्टः सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के एक ऐलान से गोरखपुर में रोइंग स्पोर्ट्स सेंटर बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि रामगढ़ताल के समीप विश्व स्तरीय रोइंग स्पोर्ट्स सेंटर बनाने के लिए रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया को वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सरकार ने जगह उपलब्ध कराएगी। सीएम योगी (CM Yogi) ने यह भी कहा कि प्रदेश की सभी बड़ी झीलों में वाटर स्पोर्ट्स की संभावनाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।

 

CM Yogi की सौगात, बनेगा विश्वस्तरीय रोइंग स्पोर्ट्स सेंटर

 

गोरखपुर को CM Yogi की सौगात, बनेगा विश्वस्तरीय रोइंग स्पोर्ट्स सेंटर...

 

शनिवार को रामगढ़ताल में आयोजित 25वीं सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप के समापन समारोह में खिलाड़ियों और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि उत्तर प्रदेश में रोइंग के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं। जरूरत है प्रतिभाओं को तराशने की। हमारे रोइंग खिलाड़ी ओलंपिक और अन्य वैश्विक प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग कर मेडल जीत सकते हैं।

 

गोरखपुर को CM Yogi की सौगात, बनेगा विश्वस्तरीय रोइंग स्पोर्ट्स सेंटर...

 

रोइंग में प्रतिभाओं को तराशने के लिए सरकार रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अनुरोध पर रोइंग स्पोर्ट्स सेंटर खोलने के लिए रामगढ़ताल के पास बने वर्ल्ड क्लास वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्पेस देगी। साथ ही सेंटर को आगे बढ़ाने के लिए भी प्रदेश सरकार हर प्रकार का सहयोग देगी।

 

ह भी पढ़ें: Sultanpur में करंट की चपेट में आने से महिला की मौत, जाने पूरा मामला…

 

सीएम योगी (CM Yogi) ने एशियन गेम्स और अंतरराष्ट्रीय स्तर की अन्य रोइंग स्पर्धाओं में पदक जीतने वाले यूपी के खिलाड़ियों लक्ष्मण अवार्डी और देवरिया के युवा कल्याण अधिकारी पुनीत बालियान, लक्ष्मण अवॉर्डी कुदरत अली, बुलंदशहर निवासी अरविंद सिंह, सुल्तानपुर निवासी मोहम्मद आजाद, हापुड़ निवासी लोकेश कुमार और संतकबीरनगर निवासी राजेश कुमार का जिक्र करते हुए कहा कि रोइंग के इन खिलाड़ियों ने प्रदेश का मान देश और दुनिया में बढ़ाया है।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top