ब्यूरो रिपोर्टः मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह के समर्थन में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) जनसभा को संबोधित करेंगे। भदासना स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती लॉ कॉलेज के मैदान पर मुख्यमंत्री (CM Yogi) की जनसभा के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। रैली में सीएम योगी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ ही विकास कार्यों के दम पर पार्टी प्रत्याशी को जिताने की अपील करेंगे। डेढ़ बजे शुरू होने वाली सभा में सीएम योगी (CM Yogi) करीब 35 मिनट तक मंच पर मौजूद रहेंगे।
CM Yogi का मुरादाबाद दौरा आज
बता दे कि इस दौरान वह अपने भाषण में शहर में कराए गए विकास कार्यों को जनता के बीच रखेंगे। दरअसल इसके साथ ही मुख्यमंत्री (CM Yogi) व्यापारियों, महिलाओं और युवा वर्ग के वोटरों पर लुभाने का प्रयास करेंगे। कुंदरकी विधानसभा सीट के समीकरण को देखते हुए मुख्यमंत्री सरकार की उपलब्धियों, कानून व्यवस्था और स्थानीय विकास व कारोबार के मुद्दों को उठाएंगे। कुंदरकी विधासनभा सीट पर चुनाव लड़ रहे 12 प्रत्याशियों में से 11 प्रत्याशी मुस्लिम वर्ग के हैं। भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह का दावा है कि बड़ी संख्या में मुस्लिम मतदाता उनके साथ भी जुड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: इस मामले पर भड़के Akhilesh Yadav , भाजपा सरकार को जमकर घेरा…
सीएम योगी की जनसभा में भी बड़ी संख्या में मुस्लिम मतदाताओं के पहुंचने का अनुमान है।ऐसे में मुख्यमंत्री का संबोधन भी विकास और कानून व्यवस्था पर केंद्रित रह सकता है। भाजपा जिलाध्यक्ष आकाश पाल ने बताया कि जनसभा में 20-25 हजार लोगों के पहुंचने का अनुमान है। आपको बता दे कि इस भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के अलावा प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर, राज्यमंत्री जसवंत सैनी के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी भी रैली में मौजूद रहेंगे।