शामली (दीपक राठी): उत्तर प्रदेश के जनपद शामली (Shamli) के सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचे रेलवे के डीआरएम के द्वारा स्टेशन पर किए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया है। बता दे कि डीआरएम ने निर्माण कार्य में धीमी गति को लेकर नाराजगी जाहिर कि और संबधित रेलवे अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीआरएम का कहना है कि आगामी 3 से 4 महीनो में शामली स्टेशन का निर्माण कार्य पूर्ण हों जाएगा।
Shamli में डीआरएम के निरीक्षण को लेकर मचा हड़कंप

डीआरएम के निरीक्षण को लेकर शामली (Shamli) रेलवे विभाग में हड़कंप मचा रहा। आपको बता दे कि अमृत भारत योजना के तहत शामली (Shamli) रेलवे स्टेशन को चुना गया है। जिसमे रेलवे स्टेशन पर सौंद्रीयकरण के लिए करोड़ों रुपए के निर्माण कार्य करवाए जा रहे है जहा उक्त निर्माण कार्यों के निरीक्षण हेतु उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के डीआरएम सुखविंदर सिंह शामली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे।

जहा उन्होंने सर्वप्रथम रेलवे कॉलोनी में बने आवासों और पार्क का निरीक्षण किया। जहा अनेकों खामियां देख डीआरएम ने कड़ी नाराजगी जाहिर कि। इस दौरान डीआरएम ने बताया कि हमारे द्वारा रेलवे कॉलोनियों पर खास ध्यान दिया जा रहा है। जिसके चलते रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया है। जहा बहुत सी कमियां देखने को मिली है।

जैसे रेलवे कॉलोनी में अभी पार्क ठीक से डेवलप नही किया गया है और कुछ जगह सीकवेज की समस्या है। पार्क में अभी पेड़ वगेरह लगवाने है। जिसे लेकर अधिकारियो को बता दिया गया है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर चल रहे डेवलपमेंट कार्य की समीक्षा भी की गई है। जहा निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है।
यह भी पढ़े: कन्नौज से मंत्री Swatantra Dev Singh का बयान,अखिलेश यादव पर भी जमकर बोला हमला
जिसे लेकर शामली (Shamli) रेलवे के अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य को आने वाले तीन से चार महीने में खत्म कर दिया जाएगा। दरअसल वही रेलवे स्टेशन पर डीआरएम के निरीक्षण के दौरान शामली रेलवे स्टेशन पर कार्यरत अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा है।