Police Giraft Me Gangster Firoz (Shamli)
शामली संवाददाता (दीपक राठी) : उत्तर प्रदेश के जनपद शामली (Shamli) में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर शासन-प्रशासन के सरकारी कार्य में बाधा डालने और धमकी देने के मामले में फरार चल रहे गैंगस्टर व हिस्ट्रीशीटर बदमाश फिरोज खान को पुलिस ने सोमवार को उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान उसके परिजनों और समर्थकों ने जमकर विरोध किया, जिससे कुछ समय के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया।

संयुक्त पुलिस टीम ने घर से दबोचा आरोपी
सोमवार दोपहर बाद शामली (Shamli) जिले की महिला पुलिस, एसओजी टीम और थाना झिंझाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कस्बे के हिस्ट्रीशीटर फिरोज खान को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस जैसे ही उसे हिरासत में लेने लगी, परिजनों ने विरोध शुरू कर दिया। गिरफ्तारी की सूचना फैलते ही सैकड़ों समर्थक मौके पर पहुंच गए और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे।
स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को सीधे थाने पहुंचाया।
थाने में भी हंगामा, पुलिस ने संभाली स्थिति
आरोपी को थाने लाए जाने के बाद उसके परिजन और समर्थक भी थाने पहुंच गए, जहां कुछ समय के लिए हंगामे जैसी स्थिति बन गई। थाने के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई, जिसे शामली (Shamli) पुलिस ने सख्ती के साथ हटाया और कानून-व्यवस्था बनाए रखी। इसके बाद पुलिस टीम आरोपी फिरोज खान को चिकित्सीय परीक्षण के लिए ऊन ले गई।

30 करोड़ की संपत्ति हो चुकी है कुर्क
गौरतलब है कि 25 दिसंबर 2025 को शामली (Shamli) जिला प्रशासन द्वारा हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर फिरोज खान की करीब 30 करोड़ रुपये की अपराध से अर्जित संपत्ति को कुर्क किया जा चुका है। इसके बाद से वह लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर खुद को निर्दोष बताते हुए पुलिस एनकाउंटर की आशंका जता रहा था।
पुलिस का कहना है कि इन वीडियो के जरिए वह न केवल दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था, बल्कि सरकारी कार्रवाई में बाधा भी उत्पन्न कर रहा था।
कई धाराओं में दर्ज है मुकदमा
शामली (Shamli) पुलिस ने फिरोज खान के खिलाफ
-
सरकारी कार्य में बाधा डालने
-
सोशल मीडिया पर भ्रामक व धमकी भरे वीडियो वायरल करने
-
शांति व्यवस्था भंग करने
जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस प्रकरण में कस्बा निवासी उमर और टपराना निवासी महिला शोबी को भी सह-आरोपी बनाया गया है।
पुलिस का बयान
शामली (Shamli) पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह लंबे समय से कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती बना हुआ था। गिरफ्तारी के बाद उससे आगे की पूछताछ की जा रही है और अन्य मामलों में भी उसकी भूमिका की जांच की जा रही है।
फिरोज खान की गिरफ्तारी को शामली (Shamli) पुलिस की बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। हालांकि, गिरफ्तारी के दौरान और बाद में हुए हंगामे ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है।