Kairana Aur Bidoli Ke Yamuna Ghat Par Pahunche Shardhhalu (Shamli)
शामली संवाददाता ( दीपक राठी): बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर शामली (Shamli) जिले के कैराना और बिडोली यमुना घाटों पर आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। तड़के ब्रह्ममुहूर्त से ही श्रद्धालु यमुना नदी के तटों पर पहुंचने लगे। सूर्योदय तक घाटों पर हजारों श्रद्धालु डुबकी लगाकर पुण्य अर्जन करते नजर आए।
पूरा वातावरण ‘हर हर गंगे’ और ‘जय यमुने मैया की’ के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।

हरियाणा और पश्चिम यूपी से पहुंचे हजारों भक्त
शामली (Shamli) जिले में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हर साल की तरह इस बार भी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के विभिन्न जिलों से भक्त बड़ी संख्या में शामली पहुंचे।
शामली (Shamli) के कैराना, ऊन, बिडोली, झिंझाना और आसपास के गांवों से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। लोगों ने मान्यता के अनुसार स्नान कर दान-पुण्य और दीपदान भी किया।
कई श्रद्धालुओं ने घाटों पर बैठकर सूर्य को अर्घ्य दिया और भगवान विष्णु तथा मां यमुना की पूजा-अर्चना की।

प्रशासन और पुलिस रही अलर्ट, फोर्स की तैनाती
शामली (Shamli) जिले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने विशेष सुरक्षा इंतजाम किए थे।
एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज, सीओ श्याम सिंह, और कोतवाली प्रभारी समय पाल अत्रि सुबह से ही पुलिस बल के साथ घाटों पर मौजूद रहे।
अधिकारियों ने घाटों का निरीक्षण किया और स्वयं व्यवस्था की निगरानी की।
घाटों पर पुलिस बल, पीएसी और होमगार्ड जवानों की तैनाती की गई थी ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
स्नान घाटों पर बैरिकेडिंग, पुलिस पिकेट और रूट डायवर्जन भी लागू किया गया था, जिससे भीड़ नियंत्रण में रहे।
महिलाओं और वृद्धों के लिए विशेष प्रबंध
शामली (Shamli) जिले में भक्तों की सुविधा के लिए प्रशासन ने घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था और अस्थायी चेंजिंग रूम का भी इंतजाम किया था।
महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिसकर्मियों को विशेष रूप से तैनात किया गया।
नगर पंचायत द्वारा घाटों पर पेयजल और चिकित्सा सहायता केंद्र भी स्थापित किए गए।
श्रद्धालुओं ने मांगी सुख-समृद्धि की कामना
स्नान के बाद भक्तों ने दीपदान कर परिवार की सुख-समृद्धि और देश की खुशहाली की कामना की।
कई श्रद्धालु अपने परिवार के साथ यमुना आरती में शामिल हुए।
स्थानीय मंदिरों में भी सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही।
कई स्थानों पर भंडारा और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।
शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ आयोजन
शामली (Shamli) में प्रशासनिक सतर्कता और स्थानीय लोगों के सहयोग से कार्तिक पूर्णिमा का यह पर्व शांतिपूर्वक और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुआ।
कैराना और बिडोली घाटों पर शाम तक भक्तों का आना-जाना लगा रहा।
शामली (Shamli) पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दिनभर कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और सभी श्रद्धालु सुरक्षित स्नान कर सकें, इसके लिए पूरी टीम मुस्तैदी से तैनात रही।
अधिकारियों ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
एसडीएम निधि भारद्वाज ने कहा कि “कार्तिक पूर्णिमा का पर्व आस्था और विश्वास का प्रतीक है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। सभी विभागों ने बेहतर तालमेल से काम किया।”
वहीं सीओ श्याम सिंह ने बताया कि “भीड़ प्रबंधन के लिए पर्याप्त फोर्स लगाई गई थी। स्नान और पूजा के दौरान यातायात व्यवस्था भी सुचारू रही।”