Kasganj Me Honor Killing Shav Shamsan Me Jalaya Parijan Farar
कासगंज (संवाददाता जयचंद्र) : उत्तर प्रदेश के कासगंज (Kasganj) जिले से एक दिल दहला देने वाला ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। यहां प्रेम प्रसंग से नाराज परिजनों ने अपनी ही नाबालिग बेटी की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी और सबूत मिटाने के इरादे से देर रात श्मशान घाट में उसका शव जला दिया। घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है, जबकि आरोपी परिजन फरार बताए जा रहे हैं।

प्रेमी के साथ आगरा गई थी नाबालिग, परिजनों ने पकड़कर लाई वापस
पूरा मामला कोतवाली कासगंज (Kasganj) के ढोलना क्षेत्र के गांव घिनौना नगला ढाके का है। जानकारी के मुताबिक नाबालिग लड़की का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पहले वह अपने प्रेमी के साथ घर से चली गई थी।
आरोप है कि परिजनों ने दोनों को आगरा से पकड़ लिया और गांव वापस ले आए। इसके बाद रात के समय परिजनों ने लड़की की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।
हत्या के बाद देर रात श्मशान घाट में जलाई चिता
बताया जा रहा है कि हत्या के बाद परिजनों ने मामले को छिपाने के लिए देर रात श्मशान घाट में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। ग्रामीणों को जब इस संदिग्ध गतिविधि की भनक लगी तो सुबह होते ही पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पर पहुंची कासगंज (Kasganj) पुलिस ने श्मशान घाट से जली हुई चिता के अवशेष बरामद किए हैं, जिससे हत्या की पुष्टि हुई।
गांव में मातम, परिजन फरार
कासगंज (Kasganj) की घटना के खुलासे के बाद पूरे गांव में मातम और दहशत का माहौल है। मृतिका के परिजन घर छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
प्रेमी और उसका बड़ा भाई पुलिस हिरासत में
कासगंज (Kasganj) पुलिस ने मृतका के प्रेमी और उसके बड़े भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस पूरे घटनाक्रम में किस-किस की भूमिका रही और हत्या की साजिश कैसे रची गई।
पुलिस जांच में जुटी, ऑनर किलिंग की पुष्टि
कासगंज (Kasganj)पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला ऑनर किलिंग का प्रतीत हो रहा है। जली हुई चिता के अवशेषों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस का दावा है कि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।