WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

Kushinagar पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार…

कुशीनगर (आशिफ खान): कुशीनगर (Kushinagar) पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 30 लाख रुपये से अधिक की रिफाइन लूट के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और लूटा गया माल बरामद कर लिया है। घटना 1 फरवरी की है, जब एक ट्रक न्यू दुर्गा रोड लाइन्स रक्सौल बिहार से सोयाबीन रिफाइन आयल के 1340 टीन और 300 कार्टून लेकर मेरठ के लिए निकला था।

 

Kushinagar पुलिस को मिली बड़ी सफलता,

 

करीब 30.42 लाख रुपये का यह माल 2 फरवरी को रास्ते में गायब हो गया था। मामले में ट्रांसपोर्टर राजीव जायसवाल की शिकायत पर 10 फरवरी को कुशीनगर (Kushinagar) पुलिस ने जांच शुरू की। पटहेरवा और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में कुशीनगर पुलिस ने काजीपुर कट से आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में शशि कुमार राय, टुन्ना राय, मुकेश सिंह, मुहम्मद इजहार खान और कलीमुल्ला शामिल हैं।

 

Kushinagar पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार...

 

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 273 टिन सफारी रिफाइन सोयाबीन कीमत 6.82 लाख रुपये और बिक्री की गई रिफाइन से प्राप्त 20.40 लाख रुपये नकद के साथ लूटा गया ट्रक भी बरामद कर लिया है। कुशीनगर (Kushinagar) के एसओ पटहेरवा दीपक कुमार सिंह और स्वाट प्रभारी आशुतोष सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की।

 

यह भी पढेःकेंद्रीय मंत्री Jayant Chaudhary का बड़ा दावा, बिहार की सत्ता में NDA की होगी वापसी…

 

Kushinagar पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार...

 

बीते 02 फरवरी को पटहेरवा थाना क्षेत्र के बगही फोरलेन पर स्थित शाही पम्प के पास से चालक को अगवा कर रिफाइन सहित ट्रक लूट कांड का पटहेरवा थाने के एसओजी कुशीनगर (Kushinagar) की पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस घटना को लेकर ट्रक स्वामी ने पहले लूट 9 फरवरी को लूट की सूचना पटहेरवा पुलिस को दी थी। ट्रक स्वामी के साथ ट्रांसपोर्टर भी मौजूद था।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top