WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

Lucknow सामूहिक हत्याकांड: मां और चार बहनों का कत्ल

ब्यूरो रिपोर्ट… बता दे की लखनऊ (Lucknow) के होटल में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या का मामला सामने आया है। आगरा के रहने वाले 24 साल के अरशद ने अपनी मां असमा और चार बहनों की हत्या कर दी। आरोपी अरशद को पुलिस ने गिरफ्तार किया।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नए साल पर खूनी खेल खेला गया। लखनऊ (Lucknow) के एक होटल में परिवार के पांच लोगों की हत्या हो गई। हत्या करने वाला परिवार का ही शख्स है।

Lucknow सामूहिक हत्याकांड

Lucknow सामूहिक हत्याकांड: मां और चार बहनों का कत्ल

एक 24 साल के युवक ने अपनी मां और चार बहनों को बेरहमी से मार डाला। नए साल पर हुई दिल दहलाने वाली वारदात से हर कोई सकते में हैं। सुबह-सुबह मिली पांच हत्याओं की खबर से पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची है।लखनऊ (Lucknow) पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। आरोपी ने हत्याकांड को अंजाम देने के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इस वीडियो में आरोपी हत्या करने की वजह बता रहा है।

Lucknow सामूहिक हत्याकांड: मां और चार बहनों का कत्ल

शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि ये परिवार आगरा जिले के कुबेरपुर का रहने वाला है। आगरा के टेड़ी बगिया क्षेत्र के इस्लाम नगर के रहने वाले 24 साल के अरशद ने यह खूनी खेल खेला। सनसनीखेज हत्याकांड में हैरान करने वाली बात ये है कि चार बेटियों में से दो नाबालिग हैं। जबकि, दो की उम्र 18 और 19 साल है। लखनऊ (Lucknow) के होटल शरनजीत में इन पांच हत्याओं से पूरे शहर में सनसनी फैल गई।

Lucknow सामूहिक हत्याकांड: मां और चार बहनों का कत्ल

यह भी पढ़ेः संभल के बाद Moradabad में भी मिला एक मंदिर, इलाके में मच गया हड़कंप…

बताया गया है कि अरशद अपने पिता, मां आस्मा और चार बहन आलिया अल्शिया अक्सा और रहमीन के साथ लखनऊ के नाका थाना इलाके के होटल शरनजीत में रुका हुआ था। अरशद ने देर रात में पारिवारिक विवाद में सामूहिक हत्याकांड को अंजाम दिया। पिता कहां है, उसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। वहीं इस हत्याकांड की जानकारी मिलने के बाद अरशद के घर पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस भी पहुंची है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top