Muzaffarnagar Ke Khatauli Kasbe Se Sangeet Soam Ne Diya Bada Bayaan
मुजफ्फरनगर (संवाददाता गौरव चौटाला) : बाल्मीकि जयंती के अवसर पर मंगलवार को मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद के खतौली कस्बे में भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। संगीत सोम ने कहा कि अखिलेश यादव की राजनीति का मकसद केवल समाज में फूट डालना और साम्प्रदायिक तनाव फैलाना है। उन्होंने कहा कि भारत में जन्मा हर व्यक्ति सनातनी है, सनातन धर्म ही हमारी संस्कृति और पहचान है।

अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में पत्रकारों से बातचीत करते हुए संगीत सोम ने कहा कि अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी का इस समय केवल एक ही एजेंडा बचा है — समाज में नफरत फैलाना और हिंदू-मुस्लिमों को आपस में लड़वाना।
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में संगीत सोम ने कहा, “समाजवादी पार्टी का एक ही काम रह गया है कि प्रदेश के सनातनियों को आपस में लड़वाओ, उनमें फूट डालो और राजनीतिक लाभ उठाओ। लेकिन योगी सरकार में यह सब संभव नहीं है। यहां कानून का राज है और हर नागरिक सुरक्षित है।”
संगीत सोम ने कहा कि अखिलेश यादव बार-बार धर्म और जाति की राजनीति कर रहे हैं, लेकिन जनता अब उनके झांसे में आने वाली नहीं है। यूपी की जनता विकास चाहती है, न कि दंगे और नफरत की राजनीति।
“बरेली दुख साझा करने नहीं, दंगा कराने जा रहे हैं अखिलेश”
जब पत्रकारों ने पूछा कि अखिलेश यादव हाल ही में बरेली के दौरे पर जा रहे हैं, तो संगीत सोम ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव वहां किसी का दुख साझा करने नहीं जा रहे, बल्कि केवल दंगा कराने जा रहे हैं। वह जहां भी जाते हैं, वहां साम्प्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश करते हैं। लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार में कानून व्यवस्था इतनी मजबूत है कि अब किसी को माहौल बिगाड़ने की इजाजत नहीं मिलेगी।”
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) से संगीत सोम ने कहा कि अखिलेश यादव की राजनीति नकारात्मक है और उनका उद्देश्य सिर्फ सरकार की छवि खराब करना है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को जनता कई बार मौका दे चुकी है, लेकिन जब-जब वह सत्ता में आई, प्रदेश में दंगे और अपराध बढ़े।
“समाजवादी पार्टी बनी पाकिस्तान डेवलपमेंट अथॉरिटी”
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के खतौली से संगीत सोम ने अपने बयान में समाजवादी पार्टी पर करारा व्यंग्य करते हुए कहा कि सपा ने खुद को “पीडीए” यानी “पाकिस्तान डेवलपमेंट अथॉरिटी” बना लिया है। उन्होंने कहा, “मैं पहले से कहता आया हूं कि समाजवादी पार्टी ने एक पीडीए बनाया है, जिसकी फुल फॉर्म है पाकिस्तान डेवलपमेंट अथॉरिटी। यह पार्टी सिर्फ मुगलों का काम करती है और मुगल मानसिकता से बाहर नहीं निकल पा रही।”
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार राष्ट्रहित में काम करती है, जबकि समाजवादी पार्टी तुष्टीकरण और विभाजन की राजनीति पर टिकी हुई है। संगीत सोम ने दावा किया कि योगी सरकार में सभी को समान न्याय और सम्मान मिल रहा है।
“भारत में जन्मा हर व्यक्ति सनातनी है”
बीजेपी नेता संगीत सोम ने आगे कहा कि भारत की मिट्टी में सनातन धर्म बसता है।
उन्होंने कहा, “भारत में पैदा हुआ हर व्यक्ति सनातनी है, सनातनी के अलावा कुछ नहीं। सनातन धर्म हमारी संस्कृति, सभ्यता और पहचान है। यह भारत की आत्मा है। जो इसे मिटाने की कोशिश करेगा, उसका नाम इतिहास में नहीं रहेगा।”
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में कहा कि आज कुछ लोग विदेशी विचारधाराओं के प्रभाव में आकर भारत की सनातन संस्कृति को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यह कभी सफल नहीं होंगे। भाजपा और देश के करोड़ों सनातनी मिलकर अपनी संस्कृति की रक्षा करेंगे।
“योगी सरकार में नहीं चलेगी तुष्टीकरण की राजनीति”
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) से संगीत सोम ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी में तुष्टीकरण की राजनीति पूरी तरह समाप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर चल रही है। अब कोई भी व्यक्ति धर्म या जाति के नाम पर राजनीति नहीं कर पाएगा।”
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब जनता जागरूक है। यूपी में विकास और सुरक्षा ही प्राथमिकता है।
बाल्मीकि जयंती पर मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के खतौली में दिए गए संगीत सोम के बयानों ने एक बार फिर राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है। भाजपा कार्यकर्ता उनके बयान का समर्थन कर रहे हैं, वहीं विपक्षी दल इसे भड़काऊ राजनीति बता रहे हैं।
संगीत सोम के इस बयान से साफ है कि आगामी चुनावों में भाजपा “सनातन” और “राष्ट्रवाद” को केंद्र में रखकर चुनावी रणनीति बनाएगी, जबकि विपक्ष पर विभाजन की राजनीति करने का आरोप लगाया जाएगा।