BJP Pradesh Adhyaksh Bhupendra Chaudhary
मुजफ्फरनगर संवाददाता गौरव चौटाला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कई अहम मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में उन्होंने जगद्गुरु रामभद्राचार्य के बयान—“पश्चिम उत्तर प्रदेश मिनी पाकिस्तान बन गया है”—पर बोलते हुए कहा कि आबादी का संतुलन निश्चित रूप से एक चुनौती है, लेकिन यह लड़ाई व्यक्तिगत नहीं बल्कि विचारधारा की है। उन्होंने कहा कि संविधान के अनुसार देश में हर जाति और पंथ के व्यक्ति को अपना जीवन जीने का अधिकार है।

वोट चोरी पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में भूपेंद्र चौधरी ने विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, “वोट चोरी किसने की है, यह देश जानता है। वर्ष 1971 के रायबरेली लोकसभा चुनाव में श्रीमती इंदिरा गांधी को वोट चोरी का दोषी पाया गया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्पष्ट कहा था कि इंदिरा गांधी ने सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग करके चुनाव जीता और उनका चुनाव निरस्त कर दिया गया था।” उन्होंने कहा कि जिन लोगों को अदालत ने दोषी करार दिया, वही आज नेगेटिव प्रचार करके दूसरों पर दोषारोपण कर रहे हैं।
सेवा पखवाड़ा के तहत मुजफ्फरनगर पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा पूरे देश में ‘सेवा पखवाड़ा’ मना रही है। इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मुजफ्फरनगर पहुंचे। मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में उन्होंने सफाई अभियान और रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
कानून-व्यवस्था पर सरकार का पक्ष
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में उत्तर प्रदेश और देश का वातावरण बदला है। योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कानून-व्यवस्था पर लोगों का भरोसा बढ़ा है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने कभी तुष्टिकरण की राजनीति नहीं की। अपराधियों के खिलाफ बिना भेदभाव कार्रवाई की गई है। पुरानी सरकारों के समय दंगों और विवादों को बढ़ावा मिलता था, लेकिन हमारी सरकार ने विधिसम्मत कार्रवाई कर प्रदेश को नई दिशा दी है।”
विपक्ष की बूथ कैप्चरिंग राजनीति पर निशाना
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में चौधरी ने कहा कि 2014 से पहले बूथों पर अराजकता, हिंसा और कैप्चरिंग आम बात थी। गरीब और कमजोर वर्ग को वोट डालने से रोका जाता था। लेकिन 2014 के बाद न तो बूथ कैप्चरिंग हुई, न हिंसा और न ही जान-माल का नुकसान। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि आज वही लोग ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाकर देश में अनिश्चितता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि बूथ कैप्चरिंग और अराजकता की राजनीति की असली पहचान जनता जानती है।
महिलाओं की सुरक्षा और तीन तलाक कानून का जिक्र
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में प्रदेश अध्यक्ष ने महिलाओं की सुरक्षा को सरकार की प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बिना भेदभाव सभी वर्गों की महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है। विशेषकर मुस्लिम बहनों के अधिकारों की रक्षा के लिए तीन तलाक कानून लाकर उन्हें न्याय दिलाने का कार्य किया गया।
जनसमर्थन पर भरोसा
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में पहुंचे भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार सभी समाजों और वर्गों को साथ लेकर विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश के 140 करोड़ नागरिकों को संबोधित करते हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ लोगों की सेवा में लगे हैं। जनता भाजपा के काम को देख रही है और विपक्ष के निराधार आरोपों से प्रभावित नहीं होगी।