गाजियाबाद (सचिन कश्यप): खबर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से है, जहां लोनी के गुलाब वाटिका क्षेत्र में भाजपा जिला महामंत्री के साथ हुई छेड़छाड़ और विरोध करने पर मुस्लिम पक्ष द्वारा मारपीट एवं पथराव मामलें में बुधवार को पीड़ित महिलाओं ने विधायक नंदकिशोर गुर्जर (Nandkishore Gurjar) के कार्यालय का सैकड़ों लोगों के साथ घेराव किया था, और गाजियाबाद पुलिस और प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर और एसीपी द्वारा जारी वीडियो को झूठा बताया है।
Nandkishore Gurjar के आफिस का किया घेराव
दरअसल इस दौरान पीड़ित भाजपा जिला महामंत्री ने प्रेस बुलाकर विधायक के साथ प्रेस वार्ता में रोते हुए कहा कि हमारे साथ छेड़छाड़ हुई, मेरे पति का सर फोड़ा गया, पथराव हमपर किये गए, पुलिस ने हमारी बात नहीं सुनी उल्टा हमारी घटना को अन्य घटना से जोड़कर लीपापोती करने का कार्य किया जा रहा है, विधायक नंदकिशोर गुर्जर (Nandkishore Gurjar) ने कार्यालय पर आई महिलाओं, पार्षदों, समाजिक संगठन के लोगों को शांत कराते हुए कहा कि मुझे पीड़ा है कि मेरे कहने के बाद भी इस मामले में न्याय नहीं किया गया।
एसीपी दबाव में गलत बयानी कर रहे है। आज गाजियाबाद जल रहा है और कमिश्नर बांसुरी बजा रहे है, ‘बेटी-बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान को पलीता लगा रहे है। महिलाओं से छेड़छाड़, गौहत्या, सट्टा, प्रदूषण माफ़ियाओं के साथ सांठगांठ, बलात्कार मामलों में लीपापोती जैसी घटनाएं रोज अखबारों की सुर्खियां बन रही है। लोनो से लेकर पूरा गाजियाबाद त्राहि त्राहि कर रहा है। मुख्यमंत्री जी को लखनऊ में बैठे 2 अधिकारी गलत जानकारी दे रहे है।
यह भी पढ़ेः संभल पर Sadhvi Prachi का बड़ा बयान,कह डाली ये बड़ी बात, सुन हैरान…
क्योंकि यहां के उच्चाधिकारी के द्वारा वहां तक मोटा सुविधाशुल्क पहुंचाया जा रहा है। नंदकिशोर गुर्जर (Nandkishore Gurjar) ने आगे कहा कि भाजपा की जिला महामंत्री को न्याय सिर्फ इसलिए नहीं मिल रहा है क्योंकि वहां मौजूद मुस्लिम जो अवैध कार्यों में लिप्त में पैसा पहुंचाते हैं। हम संगठन से लेकर मुख्यमंत्री तक पीड़िताओं को लेकर जाएंगे उनकी बात रखेंगे। बता दे कि नंदकिशोर गुर्जर (Nandkishore Gurjar) ने आगे कहा कि दोषियों पर कार्यवाही सुनिश्चित करें अन्यथा जनता का आक्रोश झेलने के लिए तैयार रहे अधिकारी।