ब्यूरो रिपोर्ट... गाजियाबाद के बाद अब नमो भारत ट्रेन की सीटी दिल्ली में भी बजने को तैयार है। कल पीएम मोदी (PM Modi) इसे हरी झंडी दिखाएंगे।रैपिड रेल नमो भारत का दायरा बढ़ने जा रहा है। रविवार को ट्रेन दिल्ली पहुंच जाएगी। इसके बाद मेरठ साउठ से दिल्ली के आनंद विहार तक का सफर महज 40 मिनट में पूरा हो सकेगा। 160 से 165 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ रही ट्रेन के नए सफर को पीएम मोदी (PM Modi) हरी झंडी दिखाएंगे।
PM Modi कल दिखाएंगे हरी झंडी,
साथ ही पीएम मोदी (PM Modi) न्यू अशोक नगर स्टेशन का उद्घाटन भी करेंगे। इसके बाद ट्रेन 55 किमी. का सफर तय करने लगेगी। इसमें 11 स्टेशन हैं।न्यू अशोकनगर से जुड़ते ही मेरठ, गाजियाबाद और दिल्ली के लाखों लोगों के लिए सफर आसान हो जाएगा। फिलहाल नमो भारत ट्रेन साहिबाबाद से मेरठ दक्षिण तक 42 किमी. के खंड पर चल रही है। दिल्ली न्यू अशोकनगर तक 13 किमी. का संचालन और बढ़ जाएगा। 20 अक्तूबर 2023 को साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच 17 किलोमीटर के प्राथमिक खंड पर नमो भारत ट्रेनों को पीएम मोदी (PM Modi) ने हरी झंडी दिखाई थी।
छह मार्च 2024 को मोदीनगर नार्थ तक का खंड संचालित किया गया। इसे 18 अगस्त 2024 को आठ किलोमीटर और बढ़ाते हुए मेरठ साउथ तक विस्तार दिया गया। मौजूद समय में दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर के दिल्ली सेक्शन का 13 किलोमीटर का अतिरिक्त हिस्सा संचालन के लिए तैयार है। इस विस्तार के साथ नमो भारत कॉरिडोर का परिचालित खंड अब 42 किलोमीटर से बढ़कर कुल 11 स्टेशन के साथ 55 किलोमीटर का हो जाएगा।
यहां से एक लाइन दिल्ली और दूसरी लाइन वैशाली व कौशांबी से जुड़ रही है। ऐसे में गाजियाबाद से हजारों की संख्या में जो लोग दिल्ली नौकरी करने जाते हैं, उनके लिए आनंद विहार से गाजियाबाद आना आसान होगा।20 अक्तूबर को नमो भारत ट्रेन के एक वर्ष पूरा होने पर केंद्रीय शहरी आवास एवं विकास और ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्रेन से सफर के दौरान दिसंबर तक ट्रेन के सराय काले खां तक पहुंचने की बात कही थी। इसी साल मेरठ में भी ट्रैक का विस्तार होगा।
यह भी पढ़ेः Sambhaal पहुंचे लखनऊ सामूहिक हत्याकांड के पांचो शव, ननिहाल में किए सुपुर्दे खाक…
मेरठ क्षेत्र में एलिवेटेड और अंडरग्राउंड दोनों खंड पूरे हो चुके हैं। मेरठ साउथ से आगे परतापुर, रिठानी और शताब्दी नगर स्टेशनों पर बिजली आपूर्ति सफलतापूर्वक आरंभ कर दी गई है। एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स का कहना है कि जून-2025 तक मोदीपुरम तक रैपिड संचालन का लक्ष्य है।