ब्यूरो रिपोर्ट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 17 दिनों के अंतराल पर 2 अक्टूबर को दूसरी बार झारखंड पहुंचे। पीएम मोदी ने हजारीबाग की धरती से 83 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर 32 जनजातीय समूहों के प्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने संवाद भी किया। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मोके पर 83 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन किया और शिलान्यास भी किया।
PM Modi ने की आदिवासियों को साधने की कोशिश
प्रधानमंत्री ने हजारीबाग के विनोबा भावे यूनिवर्सिटी परिसर से जनजातीय कल्याण और विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान के तहत कई कल्याणकारी योजनाओं का बटन दबाकर उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा-‘इसका लाभ देश के 5 करोड़ से ज्यादा लोगो को मिलेगा। झारखंड के आदिवासी समाज के लोगो को बहुत बड़ा लाभ होगा।
मुझे खुशी है कि जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा की धरती से हो रही है। भगवान बिरसा मुंडा का जन्म जयंती के दिन यहां हुआ था बता दे की झारखंड से ही पीएम-जनमन योजना की शुरवात हुई थी। और दरअसल बता दे की अगले महीने पीएम-जनमन योजना की पहली वर्षगांठ मनाएंगे। इस योजना के जरिए आज देश के उन इलाकों में भी विकास हो रहा है, जो सबसे पीछे रह गए थे।
यह भी पढ़ें: Muzaffarnagar में लाठी−डंडे लेकर सपा का बीजेपी पर कटाक्ष, बालियान ने किया पलटवार…
आज यहां पीएम-जनमन योजना के तहत भी करोड़ो रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास हुआ है।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा-‘आज जयंती है। विकास के लिए, उनके विचार हमारी पूंजी है। गांधी जी का मानना था कि भारत का विकास तभी हो सकता है, जब जनजातीय समाज का तेज विकास हो। मुझे संतोष है कि आज हमारी सरकार आदिवासी उत्थान पर सबसे ज्यादा ध्यान दे रही है।