Hapur Police Ko 'Operation Langda' Me Mili Safalta
हापुड़ (संवाददाता सोनू चौधरी) : हापुड़ (Hapur) जिले में एसपी कुंवर ज्ञानजय सिंह के निर्देश पर चलाया जा रहा ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ लगातार प्रभावी साबित हो रहा है। चेकिंग के दौरान गुरुवार देर शाम पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहा।

पुलिस की चेकिंग के दौरान मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ बदमाश
थाना हापुड़ (Hapur) नगर पुलिस क्षेत्र में देर रात टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो संदिग्ध बाइक सवार पुलिस को देखकर तेजी से भागने लगे। जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में एक गोली एक बदमाश के पैर में लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। पुलिस ने तुरंत उसे दबोच लिया जबकि दूसरा साथी मौके का फायदा उठाकर अंधेरे में गायब हो गया।
सीओ वरुण मिश्रा हापुड़ (Hapur) ने बताया कि पुलिस टीम पर फायरिंग के बाद मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ी। घायल बदमाश को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

घायल बदमाश की पहचान शाहिद उर्फ शहजाद के रूप में, दर्ज हैं एक दर्जन मुकदमे
हापुड़ (Hapur) पुलिस पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम शाहिद उर्फ शहजाद पुत्र यामीन निवासी करीमपुरा, बुलंदशहर रोड, थाना हापुड़ नगर बताया।
पुलिस रिकॉर्ड खंगालने पर सामने आया कि शाहिद उर्फ शहजाद एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ चोरी, लूट और अन्य अपराधों से जुड़े लगभग एक दर्जन मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
पूछताछ के दौरान बदमाश ने खुलासा किया कि हाल ही में मौ0 आदर्श नगर क्षेत्र में हुई चोरी की घटना भी उसने ही अंजाम दी थी।
इस मामले में पहले से ही हापुड़ (Hapur) नगर कोतवाली में मु0अ0सं0 757/25 धारा 305 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज है।
मौके से अवैध हथियार, कारतूस, सिक्के और बिना नंबर की बाइक बरामद
हापुड़ (Hapur) पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से कई सामान बरामद किए हैं, जिनमें शामिल हैं—
-
एक अवैध तमंचा
-
जिंदा व खोखा कारतूस
-
सफेद धातु के सिक्के
-
एक पायल
-
नकदी
-
बिना नम्बर प्लेट की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल
हापुड़ (Hapur) पुलिस के अनुसार यह बाइक चोरी की हो सकती है, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
फरार साथी की तलाश में कॉम्बिंग अभियान जारी
दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने क्षेत्र में कॉम्बिंग अभियान शुरू कर दिया है।
एसपी कुंवर ज्ञानजय सिंह हापुड़ (Hapur) ने साफ कहा है कि जिले में अपराधियों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी और फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
‘ऑपरेशन लंगड़ा’ से बढ़ी अपराधियों में दहशत
हापुड़ (Hapur) जिले में पिछले कुछ समय से लगातार हो रही मुठभेड़ों के बाद अपराधियों में खौफ का माहौल है।
एसपी कुंवर ज्ञानजय सिंह की कार्रवाई के तहत कई शातिर अपराधी या तो गिरफ्तार हुए हैं या घायल होकर पकड़े जा चुके हैं।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियान से जिले में कानून-व्यवस्था और मजबूत होगी।