Haryana government has imposed a ban on paddy coming from Uttar Pradesh (Shamli)
शामली संवाददाता ( दीपक राठी): उत्तर प्रदेश के शामली (Shamli) जिले में आदर्श मंडी थाना पुलिस ने शुक्रवार की शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए टपराना-शामली बाईपास पर बधेव कट के निकट एक बाग से गोवंश को कटान से पहले ही मुक्त करा लिया। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति के कब्जे से कटान के उपकरण और रस्सी बरामद की है।
पुलिस ने इस मामले में गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हैं।
बधेव कट के पास बाग में चल रही थी कटान की तैयारी
शामली (Shamli) जिले की आदर्श मंडी थाना पुलिस को शुक्रवार शाम सूचना मिली कि टपराना-शामली बाईपास पर बधेव कट के नजदीक एक बाग में कुछ लोग गोवंश को अवैध रूप से काटने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
मौके पर पुलिस ने देखा कि तीन लोग एक गोवंश को पकड़कर नीचे दबाए हुए थे। उनमें से एक व्यक्ति हाथ में धारदार हथियार लिए हुए था और कटान की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने तीनों को चारों ओर से घेरने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की मौजूदगी भांपकर दो आरोपी मौके से भाग निकले। पुलिस ने एक आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया।
शामली (Shamli) पुलिस को मौके से रस्सियां, धारदार हथियार और अन्य उपकरण बरामद हुए हैं जिनका उपयोग गोवंश के कटान के लिए किया जाना था।
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में खुलासा
शामली (Shamli) पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपना नाम नजाकत निवासी गांव टपराना, थाना झिंझाना बताया। आरोपी ने कबूल किया कि वह अपने साथियों दानिश और अनीश (दोनों निवासी टपराना) के साथ गोवंश को काटने के लिए लाया था।
नजाकत ने पूछताछ में बताया कि वे तीनों मिलकर गोवंश का मांस बेचते थे और इससे घर का खर्च चलाते थे। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
शामली (Shamli) के थाना प्रभारी आदर्श मंडी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिनके आधार पर नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
गोवंश को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया
शामली (Shamli) पुलिस ने मौके से बरामद गोवंश को मुक्त कराकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। पशु चिकित्सक की टीम ने मौके पर पहुंचकर गोवंश की हालत की जांच की और प्राथमिक उपचार दिया।
अधिकारियों ने बताया कि जानवर को बुरी तरह बांधा गया था और उसके गले में रस्सी व मुंह पर कपड़ा लिपटा हुआ था। समय पर कार्रवाई न की जाती तो कटान की घटना घट सकती थी।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, फरार आरोपियों की तलाश जारी
शामली (Shamli) जिले के आदर्श मंडी थाना प्रभारी ने बताया कि नजाकत के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम की धारा 3/5/8 तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
दोनों फरार आरोपी दानिश और अनीश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें बनाई गई हैं। आसपास के क्षेत्रों में दबिश दी जा रही है और पुलिस ने स्थानीय मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया है।
पुलिस का कहना है कि जिले में गोवंश कटान से संबंधित गतिविधियों पर सख्ती से निगरानी रखी जा रही है और ऐसे मामलों में किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
ग्रामीणों ने की पुलिस कार्रवाई की सराहना
शामली (Shamli) की घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और मांग की कि इस तरह की घटनाओं पर सख्त नियंत्रण रखा जाए।
शामली (Shamli) पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।