सहारनपुर (शमीम अहमद): खबर यूपी के सहारनपुर (Saharanpur) से है, जहां रील बनाने का युवा पीढ़ी पर इस कदर नशा सवार है कि वायरल होने के चक्कर में कानून को भी अपने हाथ में ले लेते हैं, और जिसका खामियाजा या तो अपनी जान गंवाकर या फिर जेल जाकर भुगतना पड़ता है, ऐसा ही एक रील बनाकर वायरल होने का मामला सहारनपुर से सामने आया है, जहां वायरल होने के चक्कर में युवक ने उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों के चालान करने शुरू कर दिए थे।
Saharanpur में रील बनाने के चक्कर में युवक को जाना पड़ा जेल
जिसकी शिकायत मिलने पर सहारनपुर (Saharanpur) पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आपको बता दें यूपी पुलिस की वर्दी पहनकर रील बनाना युवक को पड़ा भारी पुलिस ने गिरफ्तार कर युवक को भेजा जेल, सहारनपुर (Saharanpur) थाना मंडी क्षेत्र में एक युवक के द्वारा यूपी पुलिस की वर्दी पहनकर पुलिस की छवि को धूमिल किया जा रहा था, और रील बनाकर लोगों के चालान किए जा रहे थे, जिसकी सूचना पुलिस को मिलती है।
यह भी पढ़ें: Shamli के कैराना में फिर बोतल से बाहर आया पलायन का जिन्न, जाने पूरा मामला…
पुलिस के द्वारा युवक को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है, सहारनपुर (Saharanpur) एसपी सिटी ने बताया कि युवक से यूपी पुलिस की बेल्ट वर्दी और अन्य सामान बरामद हुआ है, युवक के द्वारा रील बनाने के चक्कर में लोगों के चालान किए जा रहे थे, और आसपास रेडी लगाने वालों पर भी रोग ग़ालिब करते हुए उनसे सामान लिया जा रहा था, जिसकी शिकायत मिलने के बाद रील बनाने वाले लोगो को गिरफ्तार कर सहारनपुर पुलिस ने जेल भेज दिया गया है।