Bijnor Me Diwali Par Patakho Ko Lekar Jhadap
बिजनौर (संवाददाता महेंद्र सिंह) : उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) जनपद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव मुस्सेपुर में एक साधारण-सी बात ने बड़ा रूप ले लिया। गांव में पटाखे फोड़ने से मना करने पर दर्जनों दबंगों ने एक परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान दबंगों ने घर में घुसकर गाली-गलौज की और परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

पटाखों के धुएं से परेशान थे बुजुर्ग, मना करने पर भड़के युवक
बिजनौर (Bijnor) से मिली जानकारी के अनुसार, मुस्सेपुर गांव में दिवाली के बाद कुछ युवक लगातार पटाखे फोड़ रहे थे। पटाखों के तेज धमाकों और धुएं से गांव के बुजुर्ग और छोटे बच्चे परेशान हो रहे थे। इसी के चलते एक परिवार ने युवकों से विनम्रता से कहा कि कृपया पटाखे न फोड़ें, क्योंकि घर में बुजुर्ग बीमार हैं।
लेकिन यह बात युवकों को नागवार गुज़री। थोड़ी ही देर में दर्जनों युवक लाठी-डंडे लेकर परिवार के घर पर चढ़ दौड़े। उन्होंने घर में घुसकर गाली-गलौज शुरू कर दी और परिजनों को मारने की धमकी देने लगे।
घर में मचा हड़कंप, महिलाओं और बच्चों में दहशत
बिजनौर (Bijnor) जिले में हमले के दौरान परिवार के लोग किसी तरह घर के भीतर छिप गए। बताया जा रहा है कि महिलाओं और बच्चों में डर के कारण रोना-धोना शुरू हो गया। दबंगों ने दरवाज़े और दीवारों पर डंडे मारे और तोड़फोड़ की कोशिश की। गांव के कुछ लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उन्हें भी धमकाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब जाकर हमलावर वहां से भाग खड़े हुए।
वीडियो वायरल, पुलिस तक पहुंचा मामला
बिजनौर (Bijnor) के हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें दर्जनों युवक लाठी-डंडों के साथ घर के बाहर हंगामा करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दबंगों के आक्रोशित चेहरे और गालियां साफ सुनाई दे रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया।
पीड़ित परिवार ने थाना कोतवाली देहात पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित परिवार ने जताई सुरक्षा की चिंता
परिवार ने कहा कि हम शांतिप्रिय लोग हैं और सिर्फ बुजुर्गों की तबीयत बिगड़ने की वजह से युवकों को मना किया था। लेकिन उन्होंने हमारे साथ जो किया, वह पूरी तरह गुंडागर्दी है। पीड़ित ने बिजनौर (Bijnor) पुलिस से कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए, क्योंकि उन्हें दोबारा हमले का डर है।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपियों की तलाश जारी
बिजनौर (Bijnor) के थाना कोतवाली देहात पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। वीडियो फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि “पीड़ित पक्ष की तहरीर मिल गई है। मामले में उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।”
गांव में तनाव, पुलिस ने बढ़ाई गश्त
बिजनौर (Bijnor) की घटना के बाद से मुस्सेपुर गांव में तनावपूर्ण माहौल है। किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस ने गांव में गश्त बढ़ा दी है। ग्रामीणों का कहना है कि दिवाली के त्योहार के बाद भी कुछ लोग माहौल बिगाड़ने में लगे हैं। प्रशासन से मांग की गई है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में कोई भी कानून हाथ में लेने की हिम्मत न करे।
स्थानीय लोग बोले – बुजुर्गों की बात सुनने की जगह हमला शर्मनाक
बिजनौर (Bijnor) जिले के गांव के बुजुर्गों ने घटना की निंदा की है। उनका कहना है कि जहां एक ओर सरकार प्रदूषण कम करने और पर्यावरण की रक्षा की बात करती है, वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो बुजुर्गों की अपील पर हिंसा पर उतर आते हैं।