WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

कल RLD झारखण्ड़-महाराष्ट्र चुनाव को लेकर करेंगी बैठक, इन मुद्दो पर होगी चर्चा ?

ब्यूरो रिपोर्टः झारखण्ड़ और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है लेकिन सभी राजनीतिक दलों ने अपने अपने चुनाव प्रचार की कवायद शुरू कर दी है. दरअसल इन दो राज्य में केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी की पार्टी रालोद (RLD) भी अपनी किस्मत आजमाने उतर रही है. (RLD) पार्टी दोनों राज्यों के सभी विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. वहीं महाराष्ट्र में संघ के गढ़ नागपुर से भी पार्टी अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी. इस साल के आखिरी तक महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव होने है।

 

RLD झारखण्ड़-महाराष्ट्र चुनाव को लेकर करेंगी बैठक

 

कल RLD झारखण्ड़-महाराष्ट्र चुनाव को लेकर करेंगी बैठक, इन मुद्दो पर होगी चर्चा ?

 

रालोद (RLD)  के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने कहा, महाराष्ट्र के नागपुर में चौधरी चरण सिंह की बड़ी जमात थी. नागपुर में हज़ारों बेल गाड़ियों से उनका स्वागत हुआ था. साथ ही उन्होंने बताया कि नागपुर में कुर्मी समाज के काफी लोग हैं. वो सभी चौधरी चरण सिंह जी के अनुयायी है. इतना ही नहीं आगे उन्होंने बताया कि रालोद 14 अक्टूबर को नागपुर में एक बड़ी बैठक करने जा रही है. आगे कहा कि रालोद (RLD) पार्टी झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए भी झारखंड के रांची में भी एक बैठक की आयोजित की जाएगी।

 

कल RLD झारखण्ड़-महाराष्ट्र चुनाव को लेकर करेंगी बैठक, इन मुद्दो पर होगी चर्चा ?

 

त्रिलोक त्यागी ने आगे कहा कि चरण सिंह गांव और किसानों की बात करते थे. इसलिए हम लोग भी उसी रास्ते में आगे बढ़ रहे है. गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ने के बयान पर जब उनसे बीजेपी  के नुकसान को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फायदा नुकसान की बात नहीं है वो रालोद (RLD) को बढ़ाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मकसद सिर्फ लोकदल बनाना है. ये अलग बात है कि किसको फायदा पहुंचता है, किसको नुकसान होता है।

 

ह भी पढ़ें: Ghaziabad में डासना मंदिर परिसर में हिंदूवादी संगठनों की महापंचायत, उठाई ये मांग…

 

अगर भाजपा को नुकसान होता है तो हमें गठबंधन में ले लें. हम साथ लड़ने के लिए तैयार हैं। संघ के गढ़ नागपुर से भी उम्मीदवार खड़े करने के सवाल पर त्यागी का कहना है, संघ राजनीति में खुलकर नहीं आता है. नागपुर में हमारा मुद्दा गांव, किसान,मजदूर और नौजवान का होगा. नौजवान में सभी जाति की बात होती है. इन मुद्दों को लेकर हम चुनाव में जाएंगे. बेरोजगारी की वजह से अपराध बढ़ता है इसलिए अपराध को खत्म करने के लिए पहले बेरोजगारी को खत्म करेंगे।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top