WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

Muzaffarnagar में रोडवेज बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 20 लोग गंभीर रूप से घायल…

मुजफ्फरनगर (अमित कुमार):  खबर यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद से है, जहां मुजफ्फरनगर स्थित दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर गुरुवार रात उस समय चीख़ पुकार मच गई, बताया जा रहा है जब यूपी के मेरठ की ओर जा रही भैसाली डिपो की एक रोडवेज बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई जिसकी चपेट में एक मारुति अल्टो कार भी आ गई। बताया जा रहा है कि इस घटना में रोडवेज बस और कार सवार लगभग 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

Muzaffarnagar में रोडवेज बस और ट्रक की जोरदार टक्कर

 

Muzaffarnagar में रोडवेज बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 20 लोग गंभीर रूप से घायल...

 

जिन्हें मौके पर पहुँची मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से बस और कार से निकलवाकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। दरअसल घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 की है जहां पर देर शाम भैसाली डिपो की एक रोडवेज बस मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) से मेरठ की ओर जा रही थी, इसी दौरान मेरठ की ओर से आ रहे एक ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई जिसकी चपेट में एक मारुति अल्टो कार भी आ गई।

 

Muzaffarnagar में रोडवेज बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 20 लोग गंभीर रूप से घायल...

 

इस घटना के दौरान जहां हाईवे की एक और घंटो तक लंबा जाम लग गया तो वहीं पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने घंटो बाद क्रेन की मदद से वाहन को हाईवे से हटाकर रास्ते को दुरुस्त किया। और इस घटना की जानकारी देते हुए मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने बताया है कि जैसा की आप देख रहे हो कि उत्तर प्रदेश परिवहन बस का एक्सीडेंट हुआ है।

 

यह भी पढ़ें: Almond का सेवन करने से होंगे ये कई फायदे, इन बिमारियों से रखेगा दूर…

 

इसमें लगभग 20 लोग घायल हुए हैं सभी को बेगराजपुर अस्पताल और सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है अभी हम सब सरकारी अस्पताल की तरफ जा रहे हैं 20 लोगों के घायल होने की सूचना है।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top