WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

यूपी के Shamli से आया सनसनीखेज मामला, जानकर उड़ जाएंगे होश…

शामली (दीपक राठी): उत्तर प्रदेश के जिला शामली (Shamli) से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसे देख हर कोई भौचक्का रह गया। जब 14 साल से घर से लापता कवरपाल अब्दुल्ला बनकर वापस घर लौटा खुद कवरपाल की पत्नी भी उसे अब्दुल्ला बना देख अचंभित रह गई और कवरपाल के घर आने की खुशी में पत्नी की आंख से निकलने वाले आंसू उसे अब्दुल्ला बना देख आंख में ही सूख गए। दरअसल आपको बता दे पूरा मामला शामली (Shamli) के बाबरी थाना क्षेत्र के गांव कैडी का है।

 

Shamli से आया सनसनीखेज मामला

 

यूपी के Shamli से आया सनसनीखेज मामला, जानकर उड़ जाएंगे होश...

 

जहा की रहने वाली महिला राजेश शामली (Shamli) कलेक्ट्रेट पहुंची। जहा उसने जिला अधिकारी से मिलकर अपनी आपबीती बताई। जहा पर महिला ने बताया कि उसका पति का नाम कवरपाल है जो 14 वर्ष पहले महिला व 6 बच्चो को बेसहारा छोड़कर घर से कही लापता हो गया था। जिसके बाद उसने जैसे तैसे मेहनत मजदूरी कर अपने बच्चो का पालन पोषण किया और अब जब 14 साल बाद उसका पति घर पर आया तो वह कवर पाल नही अब्दुल्ला बन चुका है और अब जब वह घर लौटा है।

 

यह भी पढ़ें: farmers को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, किया ये बड़ा ऐलान…

 

यूपी के Shamli से आया सनसनीखेज मामला, जानकर उड़ जाएंगे होश...

 

तो इस बात की महिला व उसके बच्चो को एक ओर जहा उनकी आंखों में खुशी है वही दूसरी ओर कवारपाल के अब्दुल्ला बनने का गम भी है। लेकिन बात यही पर खत्म नहीं हुई अब वह अब्दुल्ला बनकर और अपने सभी दस्तावेजों में जैसे आधार कार्ड आदि में अपना नाम संशोधित कर संपत्ति को बेचने की फिराक में है। महिला ने शामली (Shamli) जिला अधिकारी से उक्त मामले में हस्तक्षेप कर महिला व बच्चो का भविष्य ध्यान में रखते हुए कानूनी कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है।

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top