टक्कर के बाद खाई में पलटा ट्रक, महिला का शव सरियों के नीचे दबा मिला
शामली, उत्तर प्रदेश (दीपक राठी): उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में रफ्तार का कहर (Shamli incident) एक बार फिर देखने को मिला। बायपास हाईवे पर सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रक के पलटने से एक हृदयविदारक हादसा हो गया, जिसमें गन्ने का जूस पीने के लिए रुके मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।
Shamli incident: पलटा ट्रक, चीख-पुकार मच गई
घटना थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के टपराना-गोहरानी बायपास मार्ग की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक सरियों से लदा ट्रक मुजफ्फरनगर की ओर से आ रहा था। जैसे ही वह गोहरानी बायपास के निकट पहुंचा, ट्रक ने सामने जा रही एक कार में टक्कर मारी और अचानक बेकाबू हो गया।
कोल्हू पर खड़ी बाइक और लोग आए चपेट में
बेकाबू ट्रक (Shamli incident) सड़क किनारे खड़े गन्ने के कोल्हू को अपनी चपेट में लेते हुए खाई में पलट गया। कोल्हू पर उस वक्त बाइक सवार मां-बेटा गन्ने का जूस पीने रुके हुए थे। अचानक हुए हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक के नीचे महिला का शव सरियों के नीचे दब गया, जिसे निकालने में पुलिस और रेस्क्यू टीम को भारी मशक्कत करनी पड़ी।
रेस्क्यू ऑपरेशन: दो क्रेनों की मदद से निकाला गया शव
सूचना मिलते ही मौके पर सीओ सिटी, थाना आदर्श मंडी और शहर कोतवाली पुलिस पहुंची। भारी भीड़ जमा हो गई। दो बड़ी क्रेनों की मदद से ट्रक को हटाया गया, जिसके बाद महिला रेखा (निवासी मालेंडी, जिला शामली) का शव बाहर निकाला गया। उनका बेटा उमंग, जिसे पहले ही जिला अस्पताल पहुंचाया गया था, उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

ड्राइवर-परिचालक मौके से फरार, पुलिस जांच में जुटी
हादसे में कोल्हू संचालक और ट्रक का ड्राइवर व परिचालक भी घायल हुए हैं। लेकिन घटना के तुरंत बाद ही ट्रक चालक और परिचालक भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
परिवार में मचा कोहराम, पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव
मां-बेटे की दर्दनाक मौत की खबर जैसे ही परिवार तक पहुंची, घर में कोहराम मच गया। परिजनों की चीख-पुकार से अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। Shamli incident
स्थानीयों में आक्रोश, ट्रक ड्राइवर पर सख्त कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बायपास पर लगातार हादसे हो रहे हैं। प्रशासन से बार-बार आग्रह करने के बावजूद न तो स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं और न ही भारी वाहनों की रफ्तार पर कोई लगाम लगाई गई है। लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। Shamli incident